हेयर स्प्रे में कई तरह के पॉलीमर और सॉल्वैंट्स होते हैं जो आपके आंख, नाक या स्किन के संपर्क में आने पर उनमें जलन पैदा कर सकते हैं। इसकी वजह से आपको छीकें आना, खुजली होना और आँखों का लाल होना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इन हेयर स्प्रे के लगातार इस्तेमाल करने से आपको सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसके अलावा आपको लो ब्लड प्रेशर और फेफड़ों में इन्फेक्शन जैसी समस्याएं भी हो सकती है। हेयर स्प्रे में प्रोपलिन ग्लायकोल नामक यौगिक पाया जाता है जिसके लगातार संपर्क में रहने के कारण आपको आगे चलकर कैंसर भी हो सकता है। अगर आप हेयर स्प्रे को लगाने के बाद बालों को ठीक से धुलती नहीं हैं तो इससे आपके बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं और इनके नियमित इस्तेमाल से आपके बालों के सिरे दोमुंहे होने लगते हैं।
ध्यान देने वाली बात ये है की ये अत्यधिक ज्वलनशील होते हैं इसलिए कभी भी आग के आस पास इनका इस्तेमाल न करें। स्प्रे को हमेशा ठंडी जगह पर और धूप से बचाकर रखें साथ ही इनके इस्तेमाल के बाद अपने हाथो को ज़रूर साफ़ कर लें।हेयर स्प्रे को लगाते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि इसे आप बालों से कम से कम 12 इंच की दूरी पर रखकर ही इस्तेमाल करें। किसी एक ही जगह पर लगाने की बजाय इसे पूरे बालों में स्प्रे करें। कई स्प्रे में ये निर्देश भी दिए हुए होते हैं कि आपको कितनी देर तक स्प्रे करना है। अगर आपको लगता है कि इससे आपके बाल ज्यादा कड़े हो गये हैं तो स्प्रे का इस्तेमाल बंद कर दें। हेयर स्प्रे को हमेशा खुली जगह पर लगायें जिससे इसकी कम से कम मात्रा सांसो द्वारा आपके अन्दर जाए। इनमे अल्कोहल होने के कारण ये आपके बालों की जड़ों को भी रुखा कर सकते हैं इसलिए इन्हें सीधे बालों की जड़ों में कभी न लगायें।