नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बाद पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुंबई शाखा से एक और फ्रॉड का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मामला चंदेरी पेपर एंड एलाइड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का है. इस कंपनी ने 9.9 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है. यह भी उसी शाखा का है जहां से नीरव मोदी का मामला सामने आया था.
फेडरल पुलिस को दी गई शिकायत के बाद इस मामले की पूरी जानकारी हुई है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में गोकुलनाथ शेट्टी, मनोज हनुमत खरावत (सिंगल विंडो ऑपरेटर), ईश्वरदास अग्रवाल और आदित्य रायवासिया पर केस दर्ज किया है. बता दें कि गोकुलनाथ शेट्टी पहले से नीरव मोदी केस में गिरफ्तार हैं. सीबीआई के एफआईआर में शेट्टी पर कंपनी के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचने का आरोप है. इसमें फ्रॉड तरीके से दो लेटर ऑफ अंडरटेकिंग के माध्यम से 9,23,00,700.25 के घोटाले का जिक्र है.
बता दें कि इससे पहले नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरफ से पीएनबी को 12,600 करोड़ रुपये के फ्रॉड का मामला सामने आया है. बुधवार को आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने इस मामले में कहा कि सार्वजनिक बैंकों के घोटाले रोकने के लिए केंद्रीय बैंक को और अधिक नियामकीय शक्तियां दी जानी चाहिए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal