एजेंसी/ शिमला : नेता प्रतिपक्ष और हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने पीएम नरेंद्र मोदी से 40 मिनट तक हुई मुलाक़ात में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की पीएम को. यूएस में दिए शानदार भाषण पर बधाई देते हुए उन्हें हिमाचल आने का न्योता दिया गया जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया.
धूमल ने पीएम को असम में सरकार बनाने, पश्चिम बंगाल और केरल में पार्टी का जनाधार बढ़ने के लिए बधाई देते हुए हिमाचल को विशेष राज्य का दर्ज दिए जाने के तथा राज्य को पचास हजार करोड़ रु. राष्ट्रीय राजमार्ग और विभिन्न मदों के के लिए दिए जाने परआभार व्यक्त किया.
धूमल ने प्रधान मंत्री को कॉल डैम एवं रामपुर प्रोजेक्ट के उद्घाटन और एम्स व हाइड्रो इंजियनियरिंग कालेज के शिलान्यास के लिए भी प्रदेश में आने का निमंत्रण दिया जिसे प्रधान मंत्री ने स्वीकार कर लिया और हिमाचल आने की प्रतिबद्धता यक्त की.