omg: पत्नी में के पेट में पल रही थी स्पोर्ट्स कार, तस्वीरें देख कर उड़ गए पत्नी के होश

omg: पत्नी में के पेट में पल रही थी स्पोर्ट्स कार, तस्वीरें देख कर उड़ गए पत्नी के होश

माना कि विज्ञान ने आज के समय में कुछ ज़्यादा ही तरक्की कर ली है। लेकिन आजकल कुछ ज़्यादा ही अजीबो गरीब देखने को मिलने लगी हैं। कहीं इंसान के पेट से घोड़े का जन्म हो जाता है तो कहीं 18 महीने गर्भवती रहने के बाद भी कोई महिला बच्चे को जन्म देने में असमर्थ होती हैं। omg: पत्नी में के पेट में पल रही थी स्पोर्ट्स कार, तस्वीरें देख कर उड़ गए पत्नी के होश

हाल ही में एक ऐसा सीन देखने को मिला जिसे देखने के बाद सच में डॉक्टर्सभी हैरान रह गए। दरअसल अपनी अपनी प्रेग्नेंट पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने गए एक शख्स ने देखा कि उसके पेट में बच्चा नहीं बल्कि एक स्पोर्ट्स कार पल रही है।

बाथरूम में सांप कर रहा था महिला के कपड़े उतारते इंतेज़ार, और फिर…

आमतौर पर जब भी कोई दम्पति डॉक्टर के पास क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड करवाने जाता है, तो उनके मन में कुछ सवाल होते हैं। उनका होने वाला बच्चा पेट में क्या कर रहा होगा, कैसा दिखता होगा? मगर आप सोचिए कि आप अपनी बीवी को लेकर डॉक्टर के पास जाएं और वो कहे कि मुबारक हो, आप एक स्पोर्ट्स कार के बाप बनने वाले हैं। आपकी हालत तो उस समय सच में देखने लायक होगी। ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ, जब वह अपनी पत्नी को लेकर डॉक्टर के पास गया। Reddit पर एक्टिव एक यूजर ने एक पोस्ट करके यह जानकारी दी।

वह जब अपनी प्रेग्नेंट बीवी का चेकअप करवाने डॉक्टर के पास गया, तो अल्ट्रासाउंड में पेट के अन्दर एक स्पोर्ट्स कार जैसी आकृति दिखाई दी। यह देखकर पति-पत्नी दोनों चौंक गये। आपकी और मेरी तरह वो भी उस समय यही सोचने लगे, ‘ऐसा कैसे हो सकता है। जब पता चला कि पेट में कार नहीं, उनका बेबी ही है। बस उसकी आकृति इस समय कार जैसी दिख रही है, तब उनकी जान में जान आई। उनका कहना था, ‘एक तो वो पहले से ही आश्चर्य में है कि उनकी बीवी दोबारा इतनी जल्दी प्रेग्नेंट कैसे ही गई, जबकि उनके पहले बच्चे को पैदा हुए अभी 6 महीने ही हुए हैं और अब पेट में स्पोर्ट्स कार दिख रही है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com