रियो ओलंपिक ( #olympics2016 ) के मशाल रिले समारोह में शामिल एक तेंदुए को गोली मार दी गई। हुआ यह कि वह तेंदुआ उसे संभालने वाले के हाथ से छूटकर भाग रहा था, तो एक सैनिक ने उसे गोली मार दी।
#olympics2016 : शांति और एकता की मिसाल के लिए था तेंदुआ
यह वाकया तीन दिन पूर्व मिलेट्री ट्रेनिंग सेंटर के करीब चिडिय़ाघर में हुआ। जब यह तेंदुआ छूटकर भागने लगा तो एक सैनिक ने पिस्टल की गोली से उसे ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले तेंदुए को बेहोश करने की कोशिश भी की गई थी।
सेना के बयान में बताया गया कि हमने शांति और एकता की मिसाल ओलंपिक टॉर्च के समारोह को चेन से बांधे गए जंगली जानवर के साथ मनाने की गलती की। हम इस बात की गारंटी देते हैं कि खेल महाकुंभ में अब इस तरह की कोई घटना नहीं होगी।
उरुग्वे और अल साल्वाडोर में तेंदुओं की संख्या में भारी कमी है। पशु अधिकार समूहों ने हाल ही में सिनसिनाटी चिडिय़ाघर में गोरिल्ला और ओरलेंडो के वॉल्ट डिज्नी वल्र्ड में घडिय़ालों की हत्या के मामले पर चिंता जताई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
