स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने पिछले हफ्ते ही अपना पहला एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया 6 लॉन्च किया था। इस फोन की पहली बिक्री 19 जनवरी को एक्सक्लूसिव तौर पर JD.com पर चीन में होगी।
आपको बता दें कि इस फोन को खरीदने के लिए महज 24 घंटे में 2,50,000 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। फिलहाल यह फोन चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1699 चीनी युआन यानि करीब 16,750 रुपए है। खबरों की मानें तो यह फोन जल्द ही भारत में उपलब्ध कराया जाएगा।
Nokia का नया स्मार्टफ़ोन नोकिया 6 लॉन्च
यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गाय है, जिसपर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी भी दी गई है।
Nokia 6 को 6000 सीरीज एलूमिनियम से बनाया गया है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और डुअल-टोन फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal