इंटेक्स ने अपना पहला 4G-VoLTE टर्बो+ 4G लॉन्च किया. ये फीचर फोन इंटेक्स की नवरत्न सीरीज का हिस्सा है. इस सीरीज में 8 और भी फोन हैं जो 700 से 1500 रुपये की रेंज में आते हैं.
इंटेक्स टर्बो+ 4G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन दी गई है जो QVGA डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के साथ आता है. टर्बो+ 4G फायरफॉक्स को KaiOS सॉफ्टवेयर पर काम करते है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें डुअल कोर प्रोसेसर है साथ ही 512 एमबी की रैम दी गई है. 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की मैमोरी 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
फोटोग्राफी फ्रंट की बाच करें तो इसमें 2 मोगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा VGA होगा. फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है.
इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रोडक्ट हेड शरद अग्रवाल ने कहा, “हम आधुनिक सॉफ्टवेयर और फीचर वाले 20 नये स्मार्ट फोन दीपावली तक बाजार में उतारेंगे. इनमें से सात मॉडल ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध होंगे.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal