नई दिल्ली: मैक्सिको के गुवादालाजारा में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्डकप में भारत को एक और गोल्ड मेडल मिला है. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. 16 साल की किशोरी भाकर ने रविवार रात हुए फाइनल में 237.5 पॉइंट का स्कोर किया. इनके अलावा मैक्सिको के अलेजांड्रा जावला ने सिल्वर मेडल पर निशाना साधा. फ्रांस की केलीन गोबरविले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
मनु से पहले भारत के शाहजार रिजवी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही उन्होंने एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया. शनिवार की शाम टूर्नामेंट के पहले दिन फाइनल मुकाबले में रिजवी ने 242.3 कर रिकॉर्ड स्कोर बनाया. उन्होंने जर्मनी के क्रिस्टियन रीत्ज को हराया. रीत्ज को 239.7 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल मिला. बता दें कि रीत्ज ओलिंपिक चैंपियन रह चुके हैं.
https://twitter.com/ISSF_Shooting/status/970498800828780544
बता दें कि भारत के जीतू राय ने 219 के स्कोर के साथ ही ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. प्रकाश मिथारवल आईएसएसएफ वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के तीसरे निशानेबाज हैं.
https://twitter.com/ISSF_Shooting/status/970497955206754304
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal