मोहाली| टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे दुसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत लिया है. लंका के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतारेगी. टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका दिया है.
बता दें कि धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरे वनडे में श्रीलंकाई आक्रमण के खिलाफ नई शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी. पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से श्रीलंकाई आक्रमण के सामने नतमस्तक हो गए थे. 29 रनों पर ही मेजबान टीम ने सात विकेट खो दिए थे. उसका 50 का आंकड़ा भी छू पाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने 65 रनों की पारी खेल भारत को बेहद शर्मनाक स्थिति में जाने से बचाया था और 100 का आंकड़ा पार कराया था.
मोहाली की वातावरण धर्मशाला की तरह बेशक ठंडा न हो, लेकिन इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में इस मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज एक फिर इस विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. वहीं, भारतीय बल्लेबाज इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों को हलके में लेने की गलती नहीं करेंगे. टीम इंडिया अगर यह मैच हारती है तो फिर सेरिज उनके हाथ से निकल जाएगी.