अगर आप भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आप लोगों को नए साल में एक नया फीचर मिलने जा रहा है।
2016 के शुरुआत में फेसबुक ने लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर को जोड़ा था। इस के बाद कंपनी ने एप यूजर्स के लिए 360 डिग्री वीडियो सपोर्ट भी पेश किया था। लेकिन अब 2017 में कंपनी इन दोनों फीचर्स को एक-साथ जोड़ने जा रही है और इसे फेसबुक 360 वीडियो लाइव का नाम दिया गया है।
हाल ही में फेसबुक ने 360 डिग्री फेसबुक लाइव वीडियो फीचर की शुरुआत की है। यह आने वाले महीनों में लाइव एपीआई के माध्यम से पेज के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
इसी के साथ फेसबुक ने इस बात की भी पुष्टि की है कि लाइव वीडियो 360 सभी पृष्ठों और प्रोफाइल के लिए 2017 में पेश किया जाएगा।
फेसबुक ने इसके लिए नेशनल ज्योग्राफिक के साथ टाइपअप किया है। वेब संस्करण में यूजर्स तस्वीरें जोड़ नहीं सकेंगे वह केवल शेयर की गई तस्वीरों को देख सकेगें। तस्वीरें जोड़ने के लिए यूजर्स को आईओएस या एंड्रॉयड एप को डाउनलोड करना होगा।