LUCKNOW : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के युवा बेहद प्रतिभावान हैं। कौशल विकास की 27 प्रतियोगिताओं में से 10 में विजेता और 4 में उपविजेता होकर उन्होंने इसे साबित भी कर दिया। ऐसे ऊर्जावान और हुनरमंद युवाओं को हम भटकने नहीं देंगे। तकनीकी, व्यावसायिक और उद्यमिता आधारित पाठ्यक्रम से हम उनके हुनर को निखारकर उनको रोजगार देेंगे।
सरकार ने तैयार की कार्ययोजना
सीएम योगी शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रीजनल कौशल विकास प्रतियोगिता के समापन सत्र के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि दो से तीन वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बेहद महत्वाकांक्षी योजना के जरिये प्रदेश के 20 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देंगे या उनको स्वरोजगारी बनाएंगे। रोजगार भी उनको स्थानीय स्तर पर ही मिलेगा। सरकार ने व्यापक कार्ययोजना तैयार कर रखी है। हर ब्लाक स्तर पर युवाओं को वहां की परंपरा और खूबी के मुताबिक प्रशिक्षण देकर उनके हुनर को निखारेंगे।
यूपी के युवाओं के हुनर का डंका
सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी सिर्फ उपभोग की मंडी के रूप में नहीं जाना जाएगा। यहां के युवाओं के हुनर और उनके उत्पाद की गुणवत्ता का देश और दुनिया में डंका बजेगा। प्रशिक्षित युवाओं को वित्तीय मदद के लिए भी कहीं जाना नहीं होगा। मुद्रा, स्टार्टअप, स्टैंडअप, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रोजगार जैसी योजनाओं के जरिये उनको बैंकों से उदार शर्तों पर लोन मुहैया कराया जाएगा। स्टार्टअप के लिए सरकार पहले से 1000 करोड़ का कार्पस फंड बना चुकी है। वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक मदद देने को तैयार है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal