कोटद्वार: परीक्षा के परिणाम घोषित करने के साथ ही अन्य सुविधाओं को लेकर एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने राजकीय महाविद्यालय चोबट्टाखाल में धरना दिया। इस दौरान कुछ छात्र कॉलेज की छत पर चढ़ गए। इससे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन छात्रों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
छात्रों का कहना था कि परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से चुनाव में दावेदारी करने वाले छात्रों को दिक्कत आएगी। साथ ही महाविद्यालय में नवीन पाठ्यक्रम की पुस्तकें उपलब्ध नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है। छात्र छात्राओं का कहना है कि सेमेस्टर का रिजल्ट अभी तक घोषित नही हुआ हैं। जिससे उन्हें प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। ये स्थिति तब है जब नया सत्र दो महीने पहले चालू हो गया है। इसके साथ ही पिछले कई साल से बेक परीक्षा का परीक्षा परिणाम भी घोषित नही हुआ है।
मांगों के समर्थन में छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी। कुछ छात्र कॉलेज की छत पर चढ़ गए। इससे महाविद्यालय प्रशासन एवं तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया और छात्र छात्राओं से बात करने को राजी हुआ। आखिरकार छात्रों-छात्रओं की मांगों के प्रशासन झुका और उनकी सारी मांगो को मानने के लिए तैयार हुआ। साथ ही अपनी जिम्मेदारी लेते हुए रिजल्ट जल्द घोषित करने और किताबें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।