मानसून सत्र के अंतिम दिन सरकार ने विधानमंडल सदस्यों को बड़ा तोहफा दिया। क्षेत्र विकास के लिए उन्हें मिलने वाली राशि को दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये सालाना कर दिया गया। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा विधानमंडल के दोनों सदनों में की।
उन्होंने बताया कि विधानमंडल सदस्यों के फंड से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के संतुलित विकास के लिए 2011-12 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना आरंभ की गई है। विधायकों की अनुशंसा पर उनके क्षेत्र में विकास के कार्य कराए जाते हैं। उस समय विधायक फंड की राशि एक करोड़ रुपये सालाना थी। वित्तीय वर्ष 2013-14 में यह राशि बढ़ाकर दो करोड़ रुपये सालाना की गई थी।
विदित हो कि सोमवार को राजग विधायक दल की बैठक में भी राशि बढ़ाने की मांग उठी थी। बिहार में कुल 243 विधायक और 75 विधान पार्षद हैं।