पंजाब

शादी रचा कर भागने वाले एनआरआइ के पासपोर्ट होंगे रद, कार्रवाई शुरू

ऐसे एनआरआइ दूल्हों की अब खैर नहीं जो शादी के चंद दिनों बाद ही अपनी दुल्हन को छोड़कर विदेश भाग गए। अब ऐसे एनआरआइ दूल्हों का पार्सपोर्ट रद किया जाएगा। रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के ऐसे दूल्हों के पासपोर्ट रद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तीन दिन में ही सात एनआरआइ के पासपोर्ट रद किए जा चुके हें। चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में ऐसे एनआरआइ दूल्हों की संख्या 13 हजार है। इनमें से अधिकतर मामले पंजाब के हैं। सात एनआरअाइ दूल्‍हाें के पासपोर्ट रद किए गए, 13 हजार निशाने पर रीजनल पासपोर्ट आफिसर शिबास कविराज ने कहा कि पासपोर्ट ऑफिस ने सभी जिलों के एसएसपी से ऐसे केस की डिटेल मांगी है जहां एनआरआइ दूल्हे कुछ ही समय में दुल्हन को छोड़कर विदेश भाग गए। ऐसे सौ केस की लिस्ट आरपीओ ने तैयार कर ली है। चंडीगढ़ आरपीओ आफिस के पास हर माह दर्जनों केस पहुंच रहे थे। यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में शामिल किए गए नवदीप सैनी बोले- गौतम गंभीर की वजह से मिली मंजिल स्टडी वीजा के नाम पर 100 विद्यार्थियों से से दो करोड़ ठगे यह भी पढ़ें शिबास कविराज के अनुसार उन्होंने ऐसी पीडि़त महिलाओं के दर्द को देखते हुए एक कोर ग्रुप का गठन किया। इस कोर ग्रुप को अब बठिंडा की रूपाली गुप्ता व कुरूक्षेत्र की लीना लीड कर रही है। 30 वर्षीय रूपाली गुप्ता की शादी कनाडा में रह रहे एनआरआइ त्रिलोचन गोयल से हुई थी। शादी के दो माह बाद ही पति उसे छोड़कर कनाडा चला गया। अब रूपाली ने अपने पति का पासपोर्ट रद करवा दिया है। पंजाब सरकार चाहती है मोहाली में शुरू हो इन्फोसिस का कैंपस, नीलेकणी से मिले सिद्धू यह भी पढ़ें इन मामलों में ही रद होगा पासपोर्ट पासपोर्ट आफिस के अनुसार केवल उन्हीं मामलों में पासपोर्ट रद करने का प्रोसेस शुरू होगा जहां पुलिस केस चल रहे है। इसके लिए एफआइआर के साथ साथ वारंट या फिर लुकआउट नोटिस की कापी लगानी होगी। इसके लिए पीडि़त पक्ष को भी पासपोर्ट आफिस में पासपोर्ट रद करने के लिए लिखना होगा। हेल्पलाइन नंबर लांच किया पासपोर्ट आफिस ने ऐसी पीडि़त महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी लांच किया है। पासपोर्ट आफिस में हेल्पलाइन नंबर 01722971918 पर ऐसी पीडि़त महिलाओं को हेल्प मिलेगी। उन्हें हेल्पलाइन हर प्रकार से गाइड करेगी। एंबेसी व वर्क प्लेस पर भी शिकायत पासपोर्ट आफिस एनआरआइ दूल्हों का पासपोर्ट रद करने के पास इसकी जानकारी संबंधित एंबेसी तथा उनके वर्क प्लेस तथा एंप्लायर को भी देगा। एंप्लायर को ऐसे दूल्हों को नौकरी से निकालने तथा एंबेसी को उन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा जाएगा। यह भी पढ़ें: सावधान : अब बिना हेलमेट पहने नहीं चलेगी बाइक, स्टार्ट ही नहीं होगी कमेटी देखेगी ग्रीन कार्ड के मामले ऐसे मामले जहां दूल्हा ग्रीन कार्ड होल्डर हो अथवा उसके पास विदेशी पासपोर्ट हो उन्हें कमेटी के साथ टेकअप किया जाएगा। केंद्र सरकार ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ विदेश मंत्रालय तथा होम मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल के अफसरों की कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी ऐसे दूल्हों के विदेशी पासपोर्ट भी रद करने की सिफारिश करेगी। यह भी पढ़ें: रोजगार पर डंडा: खर्च घटाने को रेलवे की 10840 पद समाप्‍त करने की तैयारी पासपोर्ट आफिस में ही कोर ग्रुप पासपोर्ट आफिस में ही कोर ग्रुप देर शाम तक बैठकर ऐसे दूल्हों की फाइलें तैयार कर रहा है जिनके पासपोर्ट रद किए जाने है। रीजनल पासपोर्ट आफिसर शिबास कविराज के अनुसार कोर ग्रुप की महिलाएं ही अब अन्य पीडि़त महिलाओं को आगे आने की प्रेरणा दे रही है। उनके पास लगभग सौ फाइलें तैयार हो गई है।

ऐसे एनआरआइ दूल्हों की अब खैर नहीं जो शादी के चंद दिनों बाद ही अपनी दुल्हन को छोड़कर विदेश भाग गए। अब ऐसे एनआरआइ दूल्हों का पार्सपोर्ट रद किया जाएगा। रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के ऐसे …

Read More »

कठुआ मामले में आज भी गवाहों की पेशी, काेर्ट में चल रही है जिरह

जेएनएन, पठानकोट। यहां जिला अदालत में मंगलवार को भी कठुआ मामले की सुनवाई शुरू हो गई। सात आरोपितों को काेर्ट में पेश किया गया है और गवाही पर जिरह हो रही है। अरोपितों को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट …

Read More »

एनआरअाइ युवक प्रेमिका संग था होटल के कमरे में, नशे की ओवरडोज से मौत

अमृतसर। यहां बस अड्डा के पास एक होटल के कमरे में साइप्रस से लौटे एनआरआइ युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि उसकी माैत नशे के आेवरडोज के कारण हुई है। वह होटल के कमरे में अपनी फेसबंक प्रेमिका के साथ था। युवराज सिंह नामक यह युवक कई दिनों से होटल में रुका हुआ था। उसकी प्रेमिका ने दावा किया है कि उनकी शादी हो चुकी थी। युवक की प्रेमिका राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की रहनेवाली बताई जाती है। रामबाग थाने के अतिरिक्त प्रभारी सब इंस्पेक्टर तलविंदर सिंह ने बताया कि दोनों परिवारों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस के मुताबिक, अजनाला के दुधराला गांव निवासी युवराज सिंह अपनी पत्नी और पांच साल के बेटे के साथ कुछ सालों से साइप्रस में रह रहा था। कुछ समय पहले उसकी पहचान फेसबुक के माध्यम से राजस्‍थान के श्रीगंगानगर जिले की रहनेवाली युवती से हुई। युवती की एक बेटी है और वह मायके में रहती है। उसका पति से तलाक हो चुका है। एक महीना पहले युवराज सिंह विदेश से आया था। उसने प्रेमिका से 5 जून को अमृतसर के होटल में मिलना तय किया उसी दिन दोनों ने बस अड्डे के पास स्थित डीएस होटल में कमरा लिया और वहां तभी से ठहरे हुए थे। अमृतसर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, थाने में परिजनों का प्रदर्शन यह भी पढ़ें युवराज के पिता बगीचा सिंह को बेटे के इस संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। शनिवार दोपहर को युवराज की होटल के कमरे में बने टॉयलेट में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वह टॉयलेट गया था। उसने काफी देर का टॉयलेट का दरवाजा नहीं खोला तो उसकी प्रेमिका ने दरवाजा खटखटाया। उसने इसके बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो युवती ने होटल के स्‍टाफ को इस बारे में सूचित किया। जांच अधिकारी तलविंदर सिंह ने बताया कि जैसे ही दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर युवराज मृत पड़ा हुआ था और पास में नशे के टीके और दवाएं पड़ी हुई थीं। दूसरी ओर, युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले ही युवराज ने उसके साथ शादी की थी। अपनी जिंदगी के बारे में युवराज ने उसके साथ कभी कोई बात नहीं की थी। आतंकी प्रशिक्षण लेने पाकिस्तान जा रहे तीन कश्मीरी युवक अटारी बॉर्डर पर काबू यह भी पढ़ें ------- हेरोइन के इंजेक्शन से दो बच्चों के पिता की मौत, तीन पर केस भिखीविंड : खेमकरण क्षेत्र के गांव बलेहर निवासी दो बच्चों के पिता गुरजीत सिंह की हेरोइन के टीका लेने से मौत हो गई। पुलिस ने टीका लगाने वाले तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव बलेहर निवासी विरसा सिंह ने बताया कि उसके लड़के गुरजीत सिंह को नशे की लत थी। गुरजीत का लुधियाना के नशा छुड़ाओ सेंटर से इलाज करवाया गया, लेकिन नशेड़ी दोस्तों ने उसका पीछा साथ नहीं छोड़ा। शुक्रवार शाम पांच बजे उसे घर से दलबीर सिंह, हरबीर सिंह व लवप्रीत सिंह निवासी भिखीविंड ने बुलाया। गुरजीत इनके साथ बाहर चला गया। विरसा सिंह के पोते गुरलाल सिंह ने देखा कि उसके चाचा को उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल पर गांव के बाहर ले जा रहे थे। रास्ते में गुरजीत सिंह को फेंककर युवक फरार हो गए। विरसा सिंह ग्रामीणों को साथ ले मौके पर पहुंचे तो गुरजीत की नशे की अधिक डोज के कारण मौत हो चुकी थी। विरसा सिंह ने बताया कि पता चला है दलबीर सिंह, हरबीर सिंह व लवप्रीत सिंह ने गुरजीत सिंह को हेरोइन का इंजेक्शन लगाया था। थाना भिखीविंड की पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

अमृतसर। यहां बस अड्डा के पास एक होटल के कमरे में साइप्रस से लौटे एनआरआइ युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि उसकी माैत नशे के आेवरडोज के कारण हुई है। वह होटल के कमरे में अपनी फेसबंक …

Read More »

बेटे को गिरफ्तार करने आई थी, मां ने ऐसा किया कि उड़ गए सबके होश

जेएनएन, अमृतसर। पुलिस टीम ब्यास के गाजीवाल गांव में लूट के मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची। युवक न मिला तो पुलिस टीम ने उसकी पत्नी और उसके पांच साल के बच्चे को हिरासत में लेने का प्रयास किया। युवक की मां ने विरोध किया, लेकिन नहीं मानी। इस पर मां ने पुलिस के सामने ही जहर खा लिया और उसकी आत्महत्या कर ली। युवक न मिला तो पुलिस टीमउसकी पत्‍नी और पांच साल के बेटे काे लेने लगी हिरासत, मां ने खाया जहर परिवार का आरोप है कि पुलिस की बदसुलूकी से दुखी होकर महिला चरणजीत कौर ने पुलिस टीम के सामने ही घर में रखी कीड़े मारने की दवा निगल ली। महिला की हालत बिगड़ते देख पुलिस टीम के हाथ-पैर फूल गए। टीम वहां से खाली हाथ लौट गई। परिवार के सदस्यों ने चरणजीत कौर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। गाजीवाल गांव निवासी स्वर्ण सिंह ने कहा कि पुलिस प्रताड़ना के चलते उसकी मां चरणजीत कौर ने आत्महत्या की है। उसका बड़ा भाई जोधबीर हसंह पुलिस को घर पर नहीं मिला, तो पुलिस ने जोधबीर की पत्नी जस और उसके बेटे अभीनूर (5) को हिरासत में लेने की कोशिश की। तब उनकी मां ने पुलिस का विरोध किया और कहा कि वह गांव के सामने उनकी बहू और पोते को थाने ले जाकर जलील कर रहे हैं। पुलिस के न मानने पर चरणजीत कौर ने घर में रखी कीड़े मारने की दवा निगल ली। इससे उसकी मौत हो गई। पति के बीमारी और ससुरालियों से परेशान महिला ने नहर में कूदकर दी जान यह भी पढ़ें नहीं थी महिला पुलिसकर्मी स्वर्ण सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात उनके घर छापेमारी को पहुंची पुलिस पार्टी में एक भी महिला पुलिस कर्मी नहीं थी। वहीं, एसएसपी परमपाल सिंह गांधी ने बताया कि पुलिस दो दिन पहले हुई ढाई लाख रुपये की लूट के मामले में जोधबीर सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची थी। अगर किसी महिला को पकडऩा होता तो महिला पुलिस टीम ले जाई जाती। महिला और पोते को हिरासत में लेने की बात बेबुनियाद।

 अमृतसर। पुलिस टीम ब्यास के गाजीवाल गांव में लूट के मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची। युवक न मिला तो पुलिस टीम ने उसकी पत्नी और उसके पांच साल के बच्चे को हिरासत में लेने का प्रयास किया। …

Read More »

गुरु कलम’ का कमाल, लिखें भी और पौधे भी उगाएं

पेड़ों की लगातार कटाई व पर्यावरण प्रदूषण के बढ़ रहे स्तर से हर कोई परेशान है। इस संकट के समाधान के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से योगदान दे रहा है। पंजाब के जगराओं की स्वयंसेवी संस्था सिख लहर अनूठा काम कर रही है। रद्दी अखबारों, कॉपियों-किताबों और मैग्जीन आदि से पेंसिलें बनाती है। खास बात है कि इस पेंसिल को गमले में लगा देने पर पौधा भी उग जाता है। पेंसिल के ऊपरी हिस्से पर लगे कवर में रखा होता है बीज चौंक गए न आप? ऐसा कैसे होता है, इस बारे में संस्था के सदस्यों की जुबानी ही जानिए। संस्था के सदस्यों जीटीबी अस्पताल के एनस्थीसिया प्रमुख, पर्यावरण प्रेमी डॉ. परमिंदर सिंह और गुरबंस सिंह बताते हैं कि उनकी संस्था रद्दी कागज से पहले पल्प (लुगदी) तैयार करती है। फिर उसे ग्रेफाइट (पेंसिल की सींक) पर रोल कर दिया जाता है। पेंसिल को गुरु कलम नाम दिया गया है। पेंसिल के पैकेट पर पर्यावरण संरक्षण के तरीके भी बताए गए हैं। एक पैकेट की कीमत 60 रुपये है। तीनों सेनाओं के पास हथियारों की कोई कमी नहीं : निर्मला सीतारमण यह भी पढ़ें गुरु कलम है नाम, पेंसिल खत्म होने पर जमीन में रोपी जाती है डॉ.परमिंदर सिंह ने बताया कि संस्था की ओर से दो प्रकार की पेंसिलें बनाई जाती हैं। इसमें एक नार्मल पेंसिल की तरह होती है। दूसरी पेंसिल पर एक कवर लगा होता है, जिसमें किसी खास पौधे का बीज रखा होता है। जब यह पेंसिल खत्म होने वाली होती है तो उसको एक गमले में या जमीन में रोप देने पर उससे कुछ समय के बाद पौधा उगने लगता है। अब फास्ट टैग स्टिकर लगा टोल प्लाजा के वीआइपी लेन से निकलें यह भी पढ़ें उन्होंने बताया कि राज्य के 12 स्कूलों में पेंसिल बरतो, पेड़ लगाओ और पेंसिल बरतो, पेड़ बचाओ संबंधी जागरूकता सेमिनार पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से लगा चुके हैं। इसमें बच्चों को बताया जाता है कि रीसाइकल कर पेपर से तैयार पेंसिल का इस्तेमाल कर वह पर्यावरण संरक्षण में किस प्रकार योगदान दे सकते हैं। -------- '' बची हुई पेंसिल को जमीन में रोपने से तैयार पौधा। यह अच्छी युक्ति है। कागज को रीसाइकल कर पेंसिल बनाने से पेड़ों की कटाई कम हो सकती है। विभाग ने सभी स्कूलों में रद्दी कागज से बनी इन पेंसिलों का इस्तेमाल करने की सिफारिश की है।

पेड़ों की लगातार कटाई व पर्यावरण प्रदूषण के बढ़ रहे स्तर से हर कोई परेशान है। इस संकट के समाधान के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से योगदान दे रहा है। पंजाब के जगराओं की स्वयंसेवी संस्था सिख लहर अनूठा …

Read More »

पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा की चंडीगढ़ में एंट्री, मनीष तिवारी भी सक्रिय

भारतीय जनता पार्टी के पंजाब के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा की चंडीगढ़ में एंट्री हो गई है। कमल शर्मा की इस एंट्री के साथ ही चंडीगढ़ भाजपा में भी हलचल तेज हो गई है। शहर के सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों …

Read More »

कैप्‍टन से नाराज विधायक मानने को तैयार नहीं, इस्तीफे स्पीकर के पास अटके

पिछले माह हुए कैबिनेट विस्तार के ही पंजाब कांग्रेस में बगावत के सुर फूट पड़े थे। ओबीसी समुदाय को प्रतिनिधित्व न दिए जाने को लेकर अमरगढ़ के विधायक सुरजीत सिंह धीमान और उड़मुड़ के संगत सिंह गिलजियां ने पार्टी के पदों से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, वाल्मीकि समुदाय को नजरंदाज किए जाने के कारण राजकुमार वेरका भी नाराज हो गए थे। अभी यह मामला पूर्ण रूप से शांत भी नहीं हुआ था कि छह बार के विधायक राकेश पांडे और चार-चार बार के विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों और रणदीप सिंह नाभा ने विधानसभा की कमेटियों से इस्तीफा दे दिया था।

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह कैबिनेट विस्तार के बाद पार्टी में वरिष्ठता को नजरंदाज करने से नाराज होकर तीन विधायकों ने विधानसभा कमेटियों से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन, अभी तक इनके इस्तीफे स्पीकर के पास ही पड़े हैं। इस्तीफा देने वालों …

Read More »

तीन ही नहीं तेरह की कवायद में जुटी भाजपा, शिअद संग बनाया मास्‍टर प्‍लान

इस कारण अकाली दल को फिरोजपुर से नए चेहरे की तलाश है। इस सीट पर राय सिख बिरादरी के ज्यादा वोट होने के कारण घुबाया जीत हासिल करते थे। बीते कुछ सालों में फिरोजपुर में भाजपा ने सीमावर्ती इलाकों में काफी काम किया है। केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं के तहत फिरोजपुर के सीमावर्ती गावों के विकास व सड़कों को बनवाने का काम बीते कुछ सालों में काफी तेजी के साथ हुआ है। इसके अलावा संघ की एक टीम लगातार सीमावर्ती इलाकों से लगते तमाम गावों के लोगों के साथ संपर्क में है। भाजपा के पूर्व प्रधान कमल शर्मा ने भी बीती सरकार के कार्यकाल में उक्त इलाकों में काफी काम करवाए हैं। नतीजतन इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि अकाली दल के साथ सीटों की अदला-बदली में फिरोजपुर सीट भी भाजपा के खाते में जा सकती है। साथ ही आनंदपुर साहिब, संगरूर व फतेहगढ़ साहिब की सीटों पर भी गठबंधन में मंथन करने का काम शुरू हो गया है। बादल के साथ अमित शाह की बंद कमरे में हुई मुलाकात के दौरान सभी 13 सीटों के बारे में रणनीति पर चर्चा की गई। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि ओवरआल प्लान भाजपा का होगा और अकाली दल पंजाब व अन्य एजेंडों को उक्त प्लान में शामिल करवाएगा। गठबंधन प्रदेश की सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए अलग-अलग रणनीति तय करके ज्यादा से ज्यादा सीटें अपनी झोली में डालने की कवायद में जुट गया है। इसके अलावा भाजपा अपनी गुरदासपुर, अमृतसर व होशियारपुर सीटों के लिए भी रणनीति तय कर चुकी है। इसी माह से रणनीति पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए अमित शाह के निर्देश पर प्रदेश भाजपा की तरफ से टीमों को बनाए जाने का काम भी दो-चार दिनों में ही मुकम्मल करने की कोशिश की जा रही है।इस कारण अकाली दल को फिरोजपुर से नए चेहरे की तलाश है। इस सीट पर राय सिख बिरादरी के ज्यादा वोट होने के कारण घुबाया जीत हासिल करते थे। बीते कुछ सालों में फिरोजपुर में भाजपा ने सीमावर्ती इलाकों में काफी काम किया है। केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं के तहत फिरोजपुर के सीमावर्ती गावों के विकास व सड़कों को बनवाने का काम बीते कुछ सालों में काफी तेजी के साथ हुआ है। इसके अलावा संघ की एक टीम लगातार सीमावर्ती इलाकों से लगते तमाम गावों के लोगों के साथ संपर्क में है। भाजपा के पूर्व प्रधान कमल शर्मा ने भी बीती सरकार के कार्यकाल में उक्त इलाकों में काफी काम करवाए हैं। नतीजतन इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि अकाली दल के साथ सीटों की अदला-बदली में फिरोजपुर सीट भी भाजपा के खाते में जा सकती है। साथ ही आनंदपुर साहिब, संगरूर व फतेहगढ़ साहिब की सीटों पर भी गठबंधन में मंथन करने का काम शुरू हो गया है। बादल के साथ अमित शाह की बंद कमरे में हुई मुलाकात के दौरान सभी 13 सीटों के बारे में रणनीति पर चर्चा की गई। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि ओवरआल प्लान भाजपा का होगा और अकाली दल पंजाब व अन्य एजेंडों को उक्त प्लान में शामिल करवाएगा। गठबंधन प्रदेश की सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए अलग-अलग रणनीति तय करके ज्यादा से ज्यादा सीटें अपनी झोली में डालने की कवायद में जुट गया है। इसके अलावा भाजपा अपनी गुरदासपुर, अमृतसर व होशियारपुर सीटों के लिए भी रणनीति तय कर चुकी है। इसी माह से रणनीति पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए अमित शाह के निर्देश पर प्रदेश भाजपा की तरफ से टीमों को बनाए जाने का काम भी दो-चार दिनों में ही मुकम्मल करने की कोशिश की जा रही है।

पंजाब में तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी इस बार अपनी तीन सीटों सहित सभी 13 सीटों पर जीत की कवायद में जुट गई है। वीरवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान अमित शाह के दौरे के …

Read More »

बिना ड्राइवर के चल पड़ी पाक जा रहे सिख श्रद्धालुओं की ट्रेन, हादसा टला

यह जत्था पाकिस्तान के गुरुद्वारा डेरा साहिब लाहौर में शहीदी दिवस 14 से 16 जून तक मनाएगा। 17 जून को स्वदेश लौट आएगा। यह जत्था गुरुद्वारा पंजा साहिब, जन्म स्थान श्री ननकाना साहिब, गुरुद्वारा रोड़ी साहिब व अन्य धार्मिक स्थानों के दर्शन करेगा।

यहां अटारी रेलवे स्‍टेशन से पाकिस्‍तान के वाघा स्‍टेशन जानेवाली ट्रेन बिना चालक के ही चल पड़ी। इससे वहां हड़कंप मच गया। चालक ने किसी तरह ट्रेन के इंजन में चढ़ कर उसे रोका। इस ट्रेन से श्री गुरु अर्जुन …

Read More »

निर्भया फंड से बनी पहली लैबः जहां सिर्फ दुष्कर्म, सेक्सुअल ह्रासमेंट के मामलों की जांच होगी

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर हर वर्ष डेढ़ करोड़ कॉल आती हैं। जिन पर एक घंटे के अंदर एक्शन लिया जाता है। देखा गया है कि सबसे ज्यादा बच्चे रेलवे स्टेशन से भागते हैं, जिनको देखते हुए हर ट्रेन की बोगी में एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें हेल्पलाइन नंबर दिए जाते हैं। इस पोस्टर के जरिए हर वर्ष 50000 महिलाएं और बच्चे रेस्क्यू किए जाते हैं। इसके अलावा मंत्रालय ने खोया-पाया के तहत लोगों को यह भी जानकारी दी है कि यदि उनका कोई खो जाता है, तो तस्वीर और डिटेल इस पर दें। अगले सत्र में पास करवाएंगे एंटी ट्रैफिकिंग बिल मेनका गांधी ने बताया कि वे इस सत्र में भी एंटी ट्रैफिकिंग बिल लेकर आई थी, जो पास नहीं हो पाया। अगले सत्र में इसको पास करवाएंगे। सेक्सुअल हैरासमेंट के मामलों में गृह मंत्रालय ने एक सेंट्रल रजिस्टर बनाया है, जिसमें जिन लोगों ने किसी एक शहर में सेक्सुअल हैरासमेंट की घटना को अंजाम दिया है, उनके नाम इस रजिस्टर में होंगे। यदि किसी अन्य शहर में जाकर काम करना चाहते हैं, तो उसका पूरा डाटा सामने आ जाएगा। 30 हजार महिलाओं से धोखा कर गए एनआरआइ दूल्हे मेनका गांधी ने बताया कि देश में 30000 महिलाएं ऐसी हैं, जिनसे एनआरआइज ने शादी की, लेकिन वे वापस नहीं आए। अब अनिवार्य किया गया है कि एनआरआइ जब भी शादी करेगा, तो 48 घंटें में रजिस्ट्रेशन जरूरी है। नहीं तो पासपोर्ट पर वीजा नहीं दिया जाएगा। धोखाधड़ी के ज्यादातर मामले पंजाब के हैं।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने चंडीगढ़ में सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री का उद्घाटन किया। निर्भया फंड से 99.76 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस एडवांस लैब में एक साल में 20 हजार मामलों की जांच …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com