इन थके चेहरों पर खुशी और अानंद की ताजगी थी। थोड़ी देर के लिए ही सही, दर्द पर खुशी भारी पड़ रही थी। 90 साल की जीत रानी आैर 73 साल की ऊषा अपनों द्वारा दिए दर्द को भूलकर बच्चों की तरह झूम रही थीं, गा रही थीं। कभी जिनको जिगर का टुकड़ा समझकर अपनी खुशियां कुर्बान कर दी थीं, उन्होंने जिंदगी में दुख और दर्द भर दिया। लेकिन, उनका कहना है जब बच्चे अपनी दुनिया मेें खुश हैं तो हम क्यों दुखी रहें।
माैका था चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित सीनियर सिटीजन होम में वर्ल्ड एल्डर अवेयरनेस डे के मौके पर कार्यक्रम का। कार्यक्रम को स्टेट लीगल सर्विस आथॉरिटी (सालसा) की तरफ से आयोजित किया गया। इसमें सेक्टर-43 के अलावा सेक्टर-15 के सीनियर सिटीजन होम के बजुर्गो ने भी भाग लिया और जमकर मस्ती की। इस मौके पर सालसा में इंटर्न करने वाले लॉ के स्टूडेंट्स ने शानदार नाटक का मंचन किया और समाज में बुजुर्गों की उपेक्षा की ओर ध्यान खींचा। उन्होंने नाटक के जरिए बजुर्गों के अधिकारों के प्रति भी अवगत कराया।
कार्यक्रम सालसा के सदस्य सचिव महाबीर सिंह और नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के कन्वीनर बीके कपूर भी मौजूद रहे। काफी संख्या में समाजसेवियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बुजुर्गों की खुशियों में शामिल हुए। कार्यक्रम के बुजुर्गों का मस्ती देखने लायक थी, हालांकि जश्न के बीच उनका दर्द भी छलक पड़ता था।
इन बुजुर्गों का कहना है, ‘ हमउम्र लोगों के साथ रहते हैं और खुशी-खुशी जीवन जी रहे हैं। लेकिन, दर्द उस समय होता है जब याद आता है कि बच्चों ने खुद के आराम और खुशी के लिए हमें छोड़ दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal