चंडीगढ़। 24 घंटे में आनलाइन ठगी की शिकायत कर आप ठगी के बाद भी अपने पैसे बचा सकते हैं। चंडीगढ़ साइबर सेल ने एक माह में ऐसे ही शिकायतों का निपटारा करते हुए पीड़ित लोगों को एक करोड़ दस लाख रुपये वापस करवाए हैं। साइबर सेल को इस साल जनवरी से लेकर 31 मई 2018 तक ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से जुड़ी 1306 शिकायतें मिलीं।
इंचार्ज जसमिंदर सिंह ने बताया कि किसी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को पूरा होने में 24 घंटे लगते हैं। ऐसे में अगर मामले की शिकायत पुलिस को दी जाती है तो पुलिस संबंधित कंपनी या बैंक इस ट्रांजेक्शन को करप्ट करने की मेल भेज देती है। उसके बाद तुरंत पैसे का ट्रांजेक्शन बीच में अटक जाता है और ठगी करने वाला पैसा निकाल नहीं पाता। जांच पूरी होने के बाद वेरिफाई करके संबंधित कंपनी या बैंक दोबारा से उसी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देता है। इस आधार पर अकाउंट धारी ठगी होने से बच जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal