अवैध निर्माण गिराने के सिद्धू के आदेश पर सीएमअो की रोक, मंत्री से मिलेंगे नाराज विधायक

शहर में अवैध निर्माण के मामले में स्‍थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की कार्रवाई के बाद बने हालात की गूंज मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है। सीएमओ ने शहर में अवैध निर्माण तोड़ने के सिद्धू के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है। दूसरी ओर, सिद्धू की कार्रवाई का विरोध करे रहे कांग्रेस के तीन विधायकों ने यहां सांसद चौधरी संतोख सिंह की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में अपनी नाराजगी जताई। उन्‍होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि पहले लोगों के लिए उचित नीति लेकर आए, फिर कार्रवाई करे।

पीएपी में दो घंटे चली बैठक में परगट सिंह को छोड़ अन्य विधायकों ने कार्रवाई का किया विरोध

पीएपी परिसर में हुई बैठक में शामिल रहे एक विधायक ने बताया कि अगले एक-दो दिन में सभी विधायक सिद्धू के साथ बैठक कर मामले पर चर्चा करेंगे। बैठक में परगट सिंह ने कहा कि वह दाैरे के समय सिद्धू के साथ रहे, लेकिन किसी भी हलके में कार्रवाई में उनका कोई हस्तक्षेप नहीं था। खुद उनके हलके में जो कार्रवाई हुई है उसे भी वह सही ठहराते हैं।

बैठक में शामिल रहे एक विधायक ने बताया कि परगट सिंह और एक अन्य विधायक में हल्की बहस भी हुई। बैठक में सांसद चौधरी संतोख सिंह, मेयर जगदीश राजा, विधायक बावा हैनरी, विधायक परगट सिंह, विधायक राजिंदर बेरी और विधायक सुशील रिंकू के अलावा सीपी पीके सिन्हा, निगम कमिश्नर बसंत गर्ग और डीसी वङ्क्षरदर कुमार शर्मा मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com