साउथ फिजी में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 मापी गई है। बता दें कि 6.5 तीव्रता से आए भूकंप से लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग घर से बाहर निकल गए। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
सूनामी चेतावनी केंद्र का कहना है कि फिजी और टोंगा में आए 6.4 भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक ने बताया कि ये भूकंप 1619 फिजी टाइम में 98 किलोमीटर की गहराई पर हुआ।
फिजी में आपदा प्रतिक्रिया अधिकारियों के मुताबिक भूकंप का केंद्र सुवा बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भूकंप के समन्वय ‘23.713 डिग्री सेल्सियस 176.937 डिग्री W’ रहे हैं।
बता दें कि दक्षिण प्रशांत में फिजी और टोंगा पड़ोसी देशों का इतिहास द्विपक्षीय संबंधों का एक इतिहास रहा है। हालांकि दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे रहे क्योंकि 1970 के दशक में वे दोनों स्वतंत्र हो गए।