Bigg Boss 11: अर्शी खान नाइटी में दिखाएगी ग्रैंड फिनाले में जलवा, हितेन संग करेगी हॉट डांस
January 13, 2018
मनोरंजन, सेलिब्रिटी
बिग बॉस का 11वें सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार को होने वाले इसके ग्रैंड फिनाले के साथ ही इस सीजन के चैंपियन का फैसला भी हो जाएगा। इस फिनाले के लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। सारे एलिमिनेटेड कंटेस्टेट रविवार को ग्रैंड सेरेमनी में नजर आएंगे। मगर घर के अंदर आवाम की फेवरेट बन चुकी एक जोड़ी फिनाले में महफिल लूटने के लिए अपनी कमर कस चुकी है।
हम बात कर रहे हैं शो के दो सबसे मजबूत कंटेस्टेंट रहे अर्शी खान और हितेन तेजवानी की। घर के अंदर कभी तीखी नोंक-झोंक तो कभी प्यार भरी तकरार से फैंस की फेवरेट बन चुकी ये जोड़ी फिनाले पर एक प्यार भरा परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमारे पास दोनों की डांस प्रेक्टिस की कुछ तस्वीरें हाथ लगी है, जिसे आपके सामने पेश किया जा रहा है।
अर्शी खान घर में हितेन के ऊपर दिल खोलकर प्यार लुटाते दिखती थीं वहीं हितेन, अर्शी के सामने आने से भी कतराते थे। अब देखना होगा कि एक स्टेज पर परफॉर्मेंस देते हुए दोनों की केमिस्ट्री कैसे नजर आएगी। ‘बॉलीवुड लाइफ’ को दिए एक इंटरव्यू में खुद हितेन तेजवानी के साथ-साथ अर्शी खान की दोस्त महिमा सिंह पुरी ने भी इस खबर पर मुहर लगाई है।
बिग बॉस के घर से मुंबई पहुंचीं अर्शी ने इस परफॉर्मेंस के लिए हितेन के साथ जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया है। खबर है कि ये परफॉर्मेंस एक रोमेंटिक नंबर पर होगा। आपको बता दें कि जब बिग बॉस के घर में हितेन से मिलने के लिए उनकी पत्नी गौरी पहुंची थीं तो उन्होंने अर्शी को उनके घर आने का न्यौता दिया था। इसी के चलते अर्शी हितेन और गौरी से मिलने मुंबई में उनके घर पहुंची थीं।
Bigg Boss 11: अर्शी खान नाइटी में दिखाएगी ग्रैंड फिनाले में जलवा हितेन संग करेगी हॉट डांस 2018-01-13