ekta singh

आसाराम का ‘पक्का चेला’ निकला दाती, पीड़िता ने बताई आपबीती

शनि को बड़ा हाहाकारी देवता माना जाता है. बताते हैं कि जिसके पीछे पड़ जाते हैं उसे उजाड़ देते हैं. लेकिन वो अपने इतने बड़े उपासक के पीछे पड़ जाएंगे इसका पता तीन दिन पहले तक किसी को नहीं था. दाती महाराज अब भागता फिर रहा है. उसपर अपने आश्रम में एक बच्ची के साथ कई बार बलात्कार करने का आरोप है, पुलिस अब उसकी तलाश में भटक रही है. मदन लाल जब बोलता था तो भक्तों को लगता था कि दर्द लावे की तरह बहता जा रहा है. मदनलाल ने अपनी महिमा की ऐसी ब्रांडिंग की कि सबको लगता जो दिया है उसी ने दिया है, और इस तरह आध्यात्म के एक कालखंड में सुंदर योग देखकर मदनलाल दाती महाराज में बदल गया. दरअसल चार दिन पहले तक दाती प्रतिष्ठित और पूज्य बना हुआ था. लेकिन फतेहपुर बेरी के थाने में दर्ज एक एफआईआई बताती है कि दाती दरअसल खुराफाती है. दुनिया को डर से मुक्त करने का दावा करने वाला दाती अब दुनिया से मुंह छिपाता फिर रहा है. आरोप है कि 15 अगस्त 2013 को जब देश आजादी की सालगिरह मना रहा था तो उस दिन दाती ने एक बच्ची को अपने हवस के फंदे में दबोच लिया था. पीड़िता के वकील प्रदीप तिवारी की मानें तो दाती अपनी हवस के मामले आसाराम का पक्का शिष्य था. पीड़िता को उसके पिता ने 10 साल पहले दाती के बालाग्राम गुरुकुल आश्रम भेजा था. ये आश्रम राजस्थान के पाली में है. दाती ने उसे देखा तो उसके सिर पर शैतान सवार हो गया, उसे पाली से दिल्ली के छतरपुर आश्रम बुलाया. आरोपों के मुताबिक वहीं उसने 15 अगस्त 2013 को पहली बार उसे रौंदा. आरोप इतने संगीन हैं कि दाती से घिन्न आने लगती है. पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया है कि बाद में उसके दो शिष्यों ने भी दिल्ली आश्रम में कई बार दुष्कर्म किया था. तीनों ने राजस्थान आश्रम में भी उसकी गरीबी और आस्था का फायदा उठाया और धमकी दी कि अगर जुबान खोली तो सीधे मौत. दो साल तक लड़की सदमे में जीती रही. लेकिन एक दिन उसने परिवार को अपनी कहानी बताई तो धर्म के लबादे में एक लिजलिजा आदमी शनिधाम में खड़ा था. दाती झूठ बोल रहा है कि वो जांच में सहयोग कर रहा है. सच ये है कि दाती के माथे पर शनिचर बैठ गया है. और दाती उर्फ मदनलाल भागता फिर रहा है. पुलिस उसके पीछे पड़ी है. पाली के आश्रम में हंगामा हो गया है. पाली जिले की सोजत तहसील के आलावास गांव स्थित गुरुकुल बालश्रम में 800 बच्चियां रहती हैं, इनमें अधिकतर अनाथ हैं, जिन्हें महाराज ने गोद ले रखा है. कुछ मां-बाप आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बेटियों को हमेशा के लिए छोड़ गए. दाती को लगता था कि जिनके पिता बेटियों की रोटी का बंदोबस्त नहीं कर सकते वो उसकी बदचलनी के खिलाफ आवाज क्या उठाएंगे. लेकिन कुदरत की लाठी में आवाज नहीं होती. दाती की पीठ पर पड़ी तो उसके पैरों में चक्र लग गया. शनि के खौफ को बेहया और बदलचलन मदनलाल ने टकसाल में बदल दिया था, लोग सोना-चांदी लुटाते थे. देखते ही देखते वो अरबों के साम्राज्य का महाराज बन बैठा. दिल्ली के छतरपुर का शनि धाम की ही कीमत कम से कम 375 करोड़ रुपये है. लेकिन अब दाती एक दाग का नाम बन चुका है. इस दाग ने उसे बलात्कारी बाबाओं बदनाम गिरोह में शामिल कर दिया है.

शनि को बड़ा हाहाकारी देवता माना जाता है. बताते हैं कि जिसके पीछे पड़ जाते हैं उसे उजाड़ देते हैं. लेकिन वो अपने इतने बड़े उपासक के पीछे पड़ जाएंगे इसका पता तीन दिन पहले तक किसी को नहीं था. …

Read More »

BlackBerry का ये स्मार्टफोन हुआ पहले से सस्ता, जानें नई कीमत

कैनेडियन स्मार्टफोन मेकर ब्लैकबेरी ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन BlackBerry KEY2 को न्यू यॉर्क के एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया था. हालांकि अब इस लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन BlackBerry KeyONE की कीमत घटा दी है. KeyONE को पिछले साल अगस्त में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसे अमेजन इंडिया की साइट पर 33,975 रुपये में सेल किया जा रहा है. यानी इसमें कुल 6,024 रुपये की कटौती की गई है. कीमत में कटौती के अलावा अमेजन की ओर से 13,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. साथ ही सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. याद के तौर पर बता दें ये एक मिड रेंज स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स वाला स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने अपना खास सिक्योरिटी मॉनिटरिंग ऐप DTEK दिया है. इसमें एंड्रॉयड 7.1 नूगट दिया गया है और इसमें ब्लैकबेरी हब सॉफ्टवेयर भी दिया गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है जो पुराने कीबोर्ड वाले ब्लैकबेरी पसंद करते थे. इसमें कंपनी ने एडवांस्ड कीबोर्ड दिया है. कंपनी के मुतबाकि इसके स्मार्ट कीबोर्ड के स्पेसबार में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है. स्क्रॉलिंग के लिए पूरे कीबोर्ड में कैपेसिटिव टच भी दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में Sony IMX378 कैमरा सेंसर लगाया गया है जो 12 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 4.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है. कंपनी इस स्मार्टफोन को इंपैक्ट रेजिस्टेंस डिस्प्ले वाला फोन भी बता रही है. माइक्रोस एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 1TB तक किया जा सकता है. इसकी बैटरी 3,050mAh की है और यह क्विक चार्ज सपोर्ट करती है. यह 4G LTE वाला फोन है जिसमें USB Type C पोर्ट दिया गया है.

कैनेडियन स्मार्टफोन मेकर ब्लैकबेरी ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन BlackBerry KEY2 को न्यू यॉर्क के एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया था. हालांकि अब इस लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन BlackBerry KeyONE …

Read More »

Jio ने पेश किया डबल धमाका ऑफर, ऐसे होगी ग्राहकों की मौज

जियो ने अपने नए 'डबल धमाका ऑफर' की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स को चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर प्रतिदिन 1.5GB अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा. जियो का ये नया ऑफर आज यानी 12 जून से ही प्रभावी हो गया है और 30 जून तक जारी रहेगा. जियो की ओर से ये नया ऑफर एयरटेल के प्लान के जवाब में उतारा गया है. एयरटेल ने हाल ही में 149 रुपये और 399 रुपये के दो नए प्लान को लॉन्च किया था. हालांकि एयरटेल के नए प्लान्स केवल चुनिंदा ग्राहकों को ही उपलब्ध कराए गए थे. जबकि जियो का प्लान सभी यूजर्स के लिए वैलिड है. जियो डबल धमाका ऑफर में क्या है नया? प्रतिदिन 1.5GB डेटा पैक- 149, 349, 399, 449 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 3GB डेटा प्रतिदिन 2GB डेटा पैक- 198, 398, 448, 498 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 3.5GB डेटा प्रतिदिन 3GB डेटा पैक- 299 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 4.5GB डेटा प्रतिदिन 4GB डेटा पैक- 509 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 5.5GB डेटा प्रतिदिन 5GB डेटा पैक- 799 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 6.5GB डेटा साथ ही जियो 300 रुपये या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर 100 रुपये डिस्काउंट और 300 रुपये से नीचे के प्लान्स पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट दे रहा है. हालांकि इसके लिए रिचार्ज मायजियो ऐप से और पेमेंट फोनपे वॉलेट से किया जाना जरूरी है. इन सबके अलावा कंपनी ने 499 रुपये का एक नया प्लान भी लॉन्च किया है. इस पैक की वैलिडिटी 91 दिनों की होगी और इसमें 3.5GB डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा.

जियो ने अपने नए ‘डबल धमाका ऑफर’ की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स को चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर प्रतिदिन 1.5GB अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा. जियो का ये नया ऑफर आज यानी 12 जून से ही प्रभावी हो गया है …

Read More »

Samsung के इन 6 धांसू स्मार्टफोन्स की कीमत 8 हजार रुपये तक घटी

यदि आप नया स्मार्टफोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल सैमसंग के छह स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की गई है. इसमें Samsung Galaxy S8, Galaxy J7 Duo, Galaxy J7 Prime 2, Galaxy J7 Nxt (32GB), Galaxy J2 (2018) और Galaxy J2 (2017) का नाम शामिल है. कीमतों में कटौती की जानकारी मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम के हवाले से मिली है. Samsung Galaxy S8 की बात करें तो पिछले साल इस स्मार्टफोन को 45,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसमें 8,000 रुपये की कटौती की गई है. अब इसे 37,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. इस तरह इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला अब OnePlus 6 से है. इसी तरह सैमसंग ने हाल ही में Galaxy J7 Duo स्मार्टफोन को देश में लॉन्च किया था, अब इसकी कीमत 14,990 रुपये कर दी गई है. पहले इसे 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. यानी इसमें 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके अलावा Galaxy J7 Prime 2 को साल की शुरुआत में 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसे 12,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. यानी इसमें 1,000 रुपये की कटौती की गई है. इन सबके अलावा Samsung Galaxy J7 Nxt के 32GB वेरिएंट के दाम भी कम किए गए हैं. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने बाजार में 12,990 रुपये में उतारा था, अब इसे 10,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. यानी इसमें 2,000 रुपये की कटौती की गई है. इस साल अप्रैल में सैमसंग ने Galaxy J2 (2018) स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इसमें 500 रुपये की कटौती की गई है. इसे कंपनी ने 8,190 रुपये में लॉन्च किया था, अब इसे 7,690 रुपये में सेल किया जा रहा है. अंत में Samsung Galaxy J2 (2017) स्मार्टफोन की बात करें तो इसे पिछले साल 7,390 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसे 1,200 रुपये की कटौती के बाद 6,190 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है.

यदि आप नया स्मार्टफोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल सैमसंग के छह स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की गई है. इसमें Samsung Galaxy S8, Galaxy J7 Duo, Galaxy J7 Prime 2, Galaxy …

Read More »

अमेजिंग पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Vivo के दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च

वीवो ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Vivo Nex S और Vivo Nex A को चीन में लॉन्च कर दिया है. Nex S एक प्रीमियम मॉडल है जिसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8GB रैम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वहीं Nex A में स्नैपड्रैगन 710 प्रोससर, 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात ये है कि इनमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे इन स्मार्टफोन्स में काफी बड़ी स्क्रीन दी गई है. Nex S और Nex A दोनों ही स्मार्टफोन्स में एनर्जी UI के नाम से एक नया UI दिया गया है. इसमें रेड कलर का थीम दिया गया है. इन हैंडसेट्स में इसके अलावा Jovi AI असिस्टेंट भी दिया गया है, जिसमें NLU (नैचुरल लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग), ASR (ऑटोमैटिक स्पीच रिकॉग्निशन), इमोशन डिटेक्शन और टेक्स्ट-टू-स्पीच जैसे अन्य फीचर्स दिए गए हैं. इन स्मार्टफोन्स में डेडीकेटेड AI असिस्टेंट बटन भी दिए हैं. वीवो ने जानकारी दी है कि इन NEX मॉडलों के कैमरे में AI से लैस फीचर्स, फिल्टर्स और HDR मोड दिया गया है. खास बात ये भी है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में बेजल-लेस डिस्प्ले देने के लिए ईयरपीस को हटा दिया गया है. इसमें साउंड जेनरेट करने के लिए माइक्रो वाइब्रेशन यूनिट के जरिए स्क्रीन वाइब्रेशन दिया गया है. Vivo Nex S, Nex A की कीमत: कंपनी ने 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले Nex A की कीमत CNY 3,898 (लगभग 41,000 रुपये) रखी है. वहीं 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले Vivo Nex S की कीमत CNY 4,498 (लगभग 47,400 रुपये) रखी गई है. इसके अलावा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला Nex S ग्राहकों को CNY 4,998 (लगभग 52,600 रुपये) में उपलब्ध होगा. दोनों ही स्मार्टफोन्स ग्राहकों के लिए रेड और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे. इनकी बिक्री 23 जून से शुरू होगी. Vivo Nex S के स्पेसिफिकेशन्स डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Nex S एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच OS 4.0 पर चलता है. इसमें 19.3:9 ऐक्सपेक्ट रेश्यो के साथ 6.59-इंच फुल-HD+ (1080x2316 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम मौजूद है. फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है. इसे 128GB और 256GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसकी बैटरी 4000mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0 पोर्ट और OTG सपोर्ट दिया गया है. Vivo Nex A के स्पेसिफिकेशन्स डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच OS 4.0 पर चलता है. इसमें 19.3:9 ऐक्सपेक्ट रेश्यो के साथ 6.59-इंच फुल-HD+ (1080x2316 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मौजूद है. Vivo Nex A में फोटोग्राफी के लिए Nex S की तरह ही सेटअप दिया गया है. Nex A की इंटरनल मेमोरी 128GB की है. इसके अलावा बैटरी और कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी Nex S की तरह ही हैं.

वीवो ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Vivo Nex S और Vivo Nex A को चीन में लॉन्च कर दिया है. Nex S एक प्रीमियम मॉडल है जिसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8GB रैम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वहीं …

Read More »

नए भवन निर्माण नियमों को मंज़ूरी, फ्लोर एरिया रेशो बढ़ा सकेंगे

पंजाब सरकार ने नए भवन निर्माण नियमों को मंजूरी दे दी है। ये नियम शहरी विकास को योजनाबद्ध तरीके के सुनिश्चित करने के लिए ये नए नियम बनाए हैं। पंजाब आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने इन नियमों को हरी झंडी दे दी। इन नियमों को कैबिनेट ने पहले ही स्वीकृति दे दी है। यह म्युनिसिपल हद से बाहर लागू होंगे। अब इन नियमों संबंधी जल्दी नोटिफिकेशन जारी होगी। नए नियम लागू होने के बाद लोग फ्लोर एरिया रेशाे बढ़ा सकेंगे। उद्योगों को ग्राउंड कवरेज में पांच फीसद तक की अतिरिक्त छूट बाजवा ने कहा कि आवास निर्माण संबंधी यह नए नियम लागू होने से शहरी विकास और इमारत निर्माण गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा, जो राज्य में वित्तीय विकास के लिए मददगार साबित होगा। इन नियमों की मुख्य विशेषताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब डेवलपर ग्रुप हाउसिंग, कमर्शियल, सार्वजनिक कार्यालय, होटल और औद्योगिक इमारतों के लिए बिना हद से फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) खरीद सकेंगे। चंडीगढ़ एयरपोर्ट 19 दिन के लिए बंद, हो रहा है रनवे का विस्‍तार यह भी पढ़ें यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में शामिल किए गए नवदीप सैनी बोले- गौतम गंभीर की वजह से मिली मंजिल उन्‍होंने बताया कि इसके अलावा रिहायशी प्लाटों, शिक्षा संस्थाओं की इमारतों, किराए के मकानों, हॉस्टल, ढाबों, मिनीप्लेक्स और मल्टीप्लेक्स, थोक कारोबार, वेयरहाउस, एकीकृत गोदामों और ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्टों में व्यापारिक प्रयोग के लिए एफएआर का घेरा 0.20 फीसद से एक फीसद तक बढ़ा सकेंगे। पेट्रोल से खूब कमा रही है पंजाब सरकार, एक पैसा रेट बढ़ने पर होता है लाखों का फायदा यह भी पढ़ें कैबिनेट मंत्री ने कहा कि परचून सेवा उद्योग के मामलो में ग्राउंड कवरेज में पांच फीसद तक की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। औद्योगिक इमारत के लिए ग्राउंड कवरेज 40 फीसद से बढ़ा कर 45 फीसद कर दी गई है। इसके अलावा अनाथ आश्रम, वृद्ध आश्रम, विशेष जरूरत वाले बच्चों और लोगों के स्कूलों व संस्थाओं के लिए नए प्रस्ताव पेश किए गए हैं। यह भी पढ़ें: सावधान : अब बिना हेलमेट पहने नहीं चलेगी बाइक, स्टार्ट ही नहीं होगी उन्‍होंने बताया कि इनके लिए पार्किंग नियमों में भी छूट दी गई है। विशेष जरूरत वाले लोगों की देखभाल करने वाले केंद्र या स्कूल की इमारत का नक्शा पास करवाने के लिए कोई नजरसानी फीस नहीं लिए जाएगी। वृद्ध आश्रम के लिए पांच फीसद अतिरिक्त फ्लोर एरिया अनुपात (एफएआर) मुफ्त होगा और ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेट जमा करवाने पर इमारत नजरसानी फीस से 100 फीसद छूट होगी।

पंजाब सरकार ने नए भवन निर्माण नियमों को मंजूरी दे दी है। ये नियम शहरी विकास को योजनाबद्ध तरीके के सुनिश्चित करने के लिए ये नए नियम बनाए हैं। पंजाब आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा …

Read More »

मंत्री कर रहे कोठियों व दफ्तर पर करोड़ों खर्च, वित्तमंत्री मनप्रीत बादल हुए सख्‍त

पंजाब सरकार एक अोर सरकारी खजाना खाली होने का दावा कर रही हो अौर दूसरी ओर कई मंत्री अपनी सरकारी कोठियों व दफ्ताराें पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं। खासकर मंत्रियों के दफ्तर इस समय सचिवालय में सर्वाधिक चर्चा …

Read More »

पंजाब ने केंद्र की इस बड़ी योजना के विरोध का किया ऐलान, कहा- फेरबदल नहीं मंजूर

वाटर सप्लाई और सेनिटेशन विभाग की मंत्री रजिया सुल्ताना ने कहा है कि वाटर सप्लाई स्कीमों में केंद्र की ओर से प्रस्तावित नियमों के फेरबदल का पंजाब विरोध करेगा। उन्‍हाेंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों को पीने का पानी सप्लाई करने वाली स्कीम राष्‍ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडब्ल्यू) के नियमों में फेरबदल करने के लिए खाका तैयार कर लिया है। यदि यह संशोधन किया जाता है, तो पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही स्कीमों को अधर में रोकना पड़ सकता है। पंजाब सरकार की ओर से केंद्र के इस जन विरोधी प्रस्तावित कदम का विरोध किया जाएगा। अपने हिस्से की 50 फीसद राशि देने को तैयार नहीं केंद्र सरकार उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के इस प्रस्तावित कदम पर भावी रणनीति तैयार करने के लिए विभाग की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार राष्‍ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में पीने वाला पानी मुहैया करवाने के लिए फंड मुहैया करवाती है। इस स्कीम के अधीन केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से 50:50 फीसद की हिस्सेदारी डाल कर घर-घर पानी मुहैया करवाने की योजना चलाई जा रही है। पंजाब के शहरों को मिलेगा मीठा पानी, तीन शहरों में नहरी जल की सप्लाई यह भी पढ़ें रोज प्रति व्यक्ति 40 एलपीसीडी पानी के उपभोग की शर्त पर सवाल उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार अपने हिस्से का 50 फीसद फंड जारी करने के लिए तैयार है, लेकिन केंद्र सरकार अपने हिस्से का फंड जारी करने से बचना चाहती है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से अब इस स्कीम के अधीन राज्यों को फंड दिए जाने के लिए निश्चित नियमों में संशोधन करने के लिए खाका तैयार किया गया है। पंजाब में लोगों को पानी की सप्‍लाई में होगी कटौती, रोजाना 100 लीटर कम मिलेगा यह भी पढ़ें रुक सकती हैं नौ हजार स्कीमें नियमों में संशोधन के अनुसार अब सिर्फ उन ग्रामीण क्षेत्रों में पानी सप्लाई करने के लिए ही फंड दिया जाएगा, जिस गांव में हर रोज प्रति व्यक्ति पानी का उपभोग 40 एलपीसीडी (लीटर प्रति व्‍यक्ति प्र‍ति दिन) से कम होगा। यदि केंद्र की ओर से एनआरडीडब्ल्यू प्रोग्राम में प्रस्तावित संशोधन कर दिया जाता है, तो पंजाब के लगभग नौ हजार गांवों में पीने वाले पानी की स्कीम को अधर में रोकना पड़ सकता है। इन गांवों में हर रोज प्रति व्यक्ति पानी का उपभोग चालीस लीटर से अधिक है। रजिया सुल्ताना ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 14 जून को नई दिल्ली में एनआरडीडब्ल्यू प्रोग्राम में प्रस्तावित संशोधन पर राज्यों का विचार जानने के लिए बैठक बुलाई है। इसमें यह फैसला होगा कि नियमों में बदलाव किया जा रहा है या नहीं।

वाटर सप्लाई और सेनिटेशन विभाग की मंत्री रजिया सुल्ताना ने कहा है कि वाटर सप्लाई स्कीमों में केंद्र की ओर से प्रस्तावित नियमों के फेरबदल का पंजाब विरोध करेगा। उन्‍हाेंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों को …

Read More »

शादी रचा कर भागने वाले एनआरआइ के पासपोर्ट होंगे रद, कार्रवाई शुरू

ऐसे एनआरआइ दूल्हों की अब खैर नहीं जो शादी के चंद दिनों बाद ही अपनी दुल्हन को छोड़कर विदेश भाग गए। अब ऐसे एनआरआइ दूल्हों का पार्सपोर्ट रद किया जाएगा। रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के ऐसे दूल्हों के पासपोर्ट रद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तीन दिन में ही सात एनआरआइ के पासपोर्ट रद किए जा चुके हें। चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में ऐसे एनआरआइ दूल्हों की संख्या 13 हजार है। इनमें से अधिकतर मामले पंजाब के हैं। सात एनआरअाइ दूल्‍हाें के पासपोर्ट रद किए गए, 13 हजार निशाने पर रीजनल पासपोर्ट आफिसर शिबास कविराज ने कहा कि पासपोर्ट ऑफिस ने सभी जिलों के एसएसपी से ऐसे केस की डिटेल मांगी है जहां एनआरआइ दूल्हे कुछ ही समय में दुल्हन को छोड़कर विदेश भाग गए। ऐसे सौ केस की लिस्ट आरपीओ ने तैयार कर ली है। चंडीगढ़ आरपीओ आफिस के पास हर माह दर्जनों केस पहुंच रहे थे। यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में शामिल किए गए नवदीप सैनी बोले- गौतम गंभीर की वजह से मिली मंजिल स्टडी वीजा के नाम पर 100 विद्यार्थियों से से दो करोड़ ठगे यह भी पढ़ें शिबास कविराज के अनुसार उन्होंने ऐसी पीडि़त महिलाओं के दर्द को देखते हुए एक कोर ग्रुप का गठन किया। इस कोर ग्रुप को अब बठिंडा की रूपाली गुप्ता व कुरूक्षेत्र की लीना लीड कर रही है। 30 वर्षीय रूपाली गुप्ता की शादी कनाडा में रह रहे एनआरआइ त्रिलोचन गोयल से हुई थी। शादी के दो माह बाद ही पति उसे छोड़कर कनाडा चला गया। अब रूपाली ने अपने पति का पासपोर्ट रद करवा दिया है। पंजाब सरकार चाहती है मोहाली में शुरू हो इन्फोसिस का कैंपस, नीलेकणी से मिले सिद्धू यह भी पढ़ें इन मामलों में ही रद होगा पासपोर्ट पासपोर्ट आफिस के अनुसार केवल उन्हीं मामलों में पासपोर्ट रद करने का प्रोसेस शुरू होगा जहां पुलिस केस चल रहे है। इसके लिए एफआइआर के साथ साथ वारंट या फिर लुकआउट नोटिस की कापी लगानी होगी। इसके लिए पीडि़त पक्ष को भी पासपोर्ट आफिस में पासपोर्ट रद करने के लिए लिखना होगा। हेल्पलाइन नंबर लांच किया पासपोर्ट आफिस ने ऐसी पीडि़त महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी लांच किया है। पासपोर्ट आफिस में हेल्पलाइन नंबर 01722971918 पर ऐसी पीडि़त महिलाओं को हेल्प मिलेगी। उन्हें हेल्पलाइन हर प्रकार से गाइड करेगी। एंबेसी व वर्क प्लेस पर भी शिकायत पासपोर्ट आफिस एनआरआइ दूल्हों का पासपोर्ट रद करने के पास इसकी जानकारी संबंधित एंबेसी तथा उनके वर्क प्लेस तथा एंप्लायर को भी देगा। एंप्लायर को ऐसे दूल्हों को नौकरी से निकालने तथा एंबेसी को उन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा जाएगा। यह भी पढ़ें: सावधान : अब बिना हेलमेट पहने नहीं चलेगी बाइक, स्टार्ट ही नहीं होगी कमेटी देखेगी ग्रीन कार्ड के मामले ऐसे मामले जहां दूल्हा ग्रीन कार्ड होल्डर हो अथवा उसके पास विदेशी पासपोर्ट हो उन्हें कमेटी के साथ टेकअप किया जाएगा। केंद्र सरकार ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ विदेश मंत्रालय तथा होम मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल के अफसरों की कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी ऐसे दूल्हों के विदेशी पासपोर्ट भी रद करने की सिफारिश करेगी। यह भी पढ़ें: रोजगार पर डंडा: खर्च घटाने को रेलवे की 10840 पद समाप्‍त करने की तैयारी पासपोर्ट आफिस में ही कोर ग्रुप पासपोर्ट आफिस में ही कोर ग्रुप देर शाम तक बैठकर ऐसे दूल्हों की फाइलें तैयार कर रहा है जिनके पासपोर्ट रद किए जाने है। रीजनल पासपोर्ट आफिसर शिबास कविराज के अनुसार कोर ग्रुप की महिलाएं ही अब अन्य पीडि़त महिलाओं को आगे आने की प्रेरणा दे रही है। उनके पास लगभग सौ फाइलें तैयार हो गई है।

ऐसे एनआरआइ दूल्हों की अब खैर नहीं जो शादी के चंद दिनों बाद ही अपनी दुल्हन को छोड़कर विदेश भाग गए। अब ऐसे एनआरआइ दूल्हों का पार्सपोर्ट रद किया जाएगा। रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के ऐसे …

Read More »

जी भरभर मनमानी-पाताल गया पानी, बढ़ी प्यास-सूखे कुएंजी भरभर मनमानी-पाताल गया पानी, बढ़ी प्यास-सूखे कुएं

सैकड़ों लोगों की प्यास बुझाने वाले ऐतिहासिक इंदारा कुएं अब पूरी तरह से साथ छोड़ गए हैं। संकरी गलियों में मौजूद यह वह कुएं थे, जो पानी से हमेशा लबालब रहते थे। पाइप्ड वॉटर सप्लाई क्या शुरू हुई हमने इन प्राकृतिक कुओं को कूड़े से ही पाट डाला। नब्बे के दशक में तत्कालीन नगर विकास मंत्री लाल जी टंडन ने इन कुओं को पुनर्जीवित कर इनमें बोरिंग करा कर जलापूर्ति शुरू कराई। निजाम बदला और देखरेख के अभाव में कुएं फिर सूखने लगे। लगभग डेढ़ दशक पहले राजधानी में करीब 27 इंदारा कुओं से जलापूर्ति की जाती थी। दो-दो घटे सुबह-शाम जलकल विभाग इन पुराने कुओं से क्षेत्र में जलापूर्ति करता था। पानी मिला तो लालच भी बढ़ने लगा और कुओं से चार-पाच घटे आपूर्ति की जाने लगी। नतीजा यह हुआ कि जल स्तर नीचे जाने लगा, जिससे कुएं सूखने लगे। जलकल अभियंता बताते हैं कि कदम रसूल वार्ड के अशफाक उल्ला नगर में मौजूद कुआ महीने भर पहले तक लोगों की प्यास बुझा रहा था। जल स्तर नीचे गया तो कुएं से पानी छूट गया। आज आलम यह है कि पुनर्जीवित किए गए सभी कुएं सूख चुके हैं और इनमें लगे ताले प्यासे लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। राजधानी में कब्जों ने पी लिए कुएं और तालाब, खतरे में जल निकायों का अस्तित्व यह भी पढ़ें जलकल विभाग की पूर्व महाप्रबंधक राजीव बाजपेई कहते हैं कि इंदारा कुएं ज्यादातर संकरी गलियों या घनी आबादी के बीच थे। बड़े कुओं को इंदारा कहा जाता था। पुराने लखनऊ की तंग गलियों में मौजूद ऐसे कुओं को लोगों ने कूड़ा घर बना दिया था। कई जगह कब्जे भी हो गए थे। दरअसल यह कुएं ऐसे स्थानों पर थे जहा पानी की दिक्कत थी। जलकल द्वारा की जाने वाली सप्लाई यहा पहुंच नहीं पाती थी और नलकूप बनाने की जगह नहीं थी। ऐसे में इलाके में पानी के संकट को खत्म करने के लिए लालजी टंडन ने इनकी सफाई करा कर पुनर्जीवित कराने का काम शुरू किया। कुओं की सफाई कर उसमें बोरिंग की गई। आस-पास के 150-200 घरों तक कुएं से आपूर्ति होने लगी। धीरे-धीरे जल स्तर सरकने लगा। साथ ही लालच बढ़ा और कुओं से लगातार पानी लिया जाने लगा। जबकि कुओं में पानी रुक-रुक कर आता है। नतीजा यह हुआ कि कुएं सूखने लगे। जलकल विभाग जोन तीन के अवर अभियंता अरूण सिंह बताते हैं कि अशफाक उल्ला नगर में मोहन मीकिंस के पीछे बने इंदारा कुएं से तो बीते माह तक आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन अब इसमें पानी नहीं है। इसी तरह पुराने शहर के विभिन्न इलाकों में मौजूद कुएं भी अब सूख चुके हैं। गोमती के पानी में आशिक सुधार : गोमती नदी में शारदा नदी का पानी मिलने से अब आशिक सुधार नजर आ रहा है। तीन दिन पहले हुई बारिश का पानी भी पीछे से गोमती से आने से नदी की गंदगी छंट गई है। मंगलवार को गऊघाट पंम्पिंग स्टेशन पर पानी की गुणवत्ता में सुधार नजर आया। जलकल महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि मंगलवार को पानी की गुणवत्ता में कुछ और सुधार नजर आया है, लेकिन अभी गोमती नदी में गंदगी है, बस शारदा नदी और पानी का पानी गोमती नदी में मिलने से गंदगी कम हुई है। दो तीन दिन में और सुधार की संभावना है। गोमती नदी का लेबल कम होने और शारदा नदी का पानी न छोड़े जाने से ऐशबाग और बालागंज जलकल से होने वाली पेयजल आपूर्ति दूषित थी। पानी में झाग और बदबू आ रही थी। दो कौड़ी का निकला सवा करोड़ का पंप, पुराने इलाके में गहराया जल संकट- सामने आई ये खामिया यह भी पढ़ें संतोषी माता मंदिर कुंडरी में पानी पीने योग्य नहीं : बीते एक माह से कुंडरी रकाबगंज संतोषी माता मंदिर और आसपास क्षेत्र के लोग सीवर का बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं। हाल यह है कि सुबह और शाम को लोग पानी के लिए दूरदराज लगी टंकियों और हैंडपंप से पीने के लिए पानी ढोने को मजबूर हैं। आलम यह है कि नल खोलते ही सीवर का बदबूदार पानी आने लगता है। शिवम अग्रवाल बताते हैं कि यहा पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है जैसे ही पानी की आपूर्ति शुरू होती है। सीवर का गंदा पानी आने लगता है। यह रोज की समस्या है। पहले सुपरवाइजर रामकुमार सिंह आकर इसे साफ करा देते थे। अब यहा कोई झाकने नहीं आता है। करीब महीने भर से यह समस्या बनी हुई है। शिकायतों के बाद भी इस ओर किसी भी जिम्मेदार ने आने की जहमत नहीं उठायी है। अश्रि्वनी साहू बताते हैं कि डयूटी से आते ही पहले पानी ढोना शुरू किया जाता है उसके बाद अन्य काम। इसके स्थायी हल की बात कहते हुए आने वाले सुपरवाइजर इस्टीमेट बना इसे पूरी तरह दुरुस्त कराने का आश्वासन देते हैं, लेकिन बरसों पुरानी इस समस्या का आज तक स्थायी हल नहीं निकला है। राजाजीपुरम में दो माह से हो रही है दूषित जलापूर्ति : गोमती नदी का गंदा पानी तो दूषित जलापूर्ति का कारण है ही लेकिन राजाजीपुरम में दो माह से गंदा पानी नलों से आ रहा है। पानी में इतनी अधिक बदबू है, जिससे लगा रहा है कि उसमे सीवर मिल रहा है। जलकल के अभियंताओं से शिकायत के बाद भी कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। राजाजीपुरम में ई-3947 व आसपास के घरों में दो माह से गंदा पानी नलों से आ रहा है। स्थानीय निवासी संगीता रस्तोगी ने बताया कि दो माह से गंदा पानी नल से आ रहा है। पानी पीना तो दूर दूसरे काम भी नहीं हो पा रहे हैं। इंदारा मतलब बड़ा कुआ : पतली लखौरी ईंटों से बने इंदारा कुएं ऐसे बड़े कुएं होते थे, जिनमें चार-पाच गरारी होती हैं। एक बार में पाच-छह लोग एक साथ पानी भर सकते थे। यह कहना है इतिहासविद योगेश प्रवीन का। वह बताते हैं कि गौसनगर में शिवाला के पास भी एक इंदारा कुआ था जो अब सूख चुका है। वह कहते हैं कि पुराने शहर में ऐसे बहुत से कुएं थे। इनके नाम से मुहल्लों के नाम तक पड़े जैसे लाल कुआ, छाछी कुआ, कंकड़ कुआ, घैला कुआ, भोलानाथ कुआ आदि। यहा हैं इंदारा कुएं : छोटा इमामबाड़े के पीछे चरक कुआ, मोहिनीपुरवा, हुसैनगंज, ऐशबाग पीले कालोनी, आइटी कालोनी ऐशबाग, राजकीय आइटीआइ अलीगंज, छपरतल्ला बड़ा चादगंज, डालीगंज इक्का स्टैंड, बरोलिया मनकामेश्वर मंदिर वार्ड, खदरा, कुम्हारन टोला, ठाकुर द्वारा, हसनगंज।

सैकड़ों लोगों की प्यास बुझाने वाले ऐतिहासिक इंदारा कुएं अब पूरी तरह से साथ छोड़ गए हैं। संकरी गलियों में मौजूद यह वह कुएं थे, जो पानी से हमेशा लबालब रहते थे। पाइप्ड वॉटर सप्लाई क्या शुरू हुई हमने इन …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com