कैनेडियन स्मार्टफोन मेकर ब्लैकबेरी ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन BlackBerry KEY2 को न्यू यॉर्क के एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया था. हालांकि अब इस लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन BlackBerry KeyONE की कीमत घटा दी है.
KeyONE को पिछले साल अगस्त में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसे अमेजन इंडिया की साइट पर 33,975 रुपये में सेल किया जा रहा है. यानी इसमें कुल 6,024 रुपये की कटौती की गई है. कीमत में कटौती के अलावा अमेजन की ओर से 13,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. साथ ही सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
याद के तौर पर बता दें ये एक मिड रेंज स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स वाला स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने अपना खास सिक्योरिटी मॉनिटरिंग ऐप DTEK दिया है. इसमें एंड्रॉयड 7.1 नूगट दिया गया है और इसमें ब्लैकबेरी हब सॉफ्टवेयर भी दिया गया है.
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है जो पुराने कीबोर्ड वाले ब्लैकबेरी पसंद करते थे. इसमें कंपनी ने एडवांस्ड कीबोर्ड दिया है. कंपनी के मुतबाकि इसके स्मार्ट कीबोर्ड के स्पेसबार में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है. स्क्रॉलिंग के लिए पूरे कीबोर्ड में कैपेसिटिव टच भी दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में Sony IMX378 कैमरा सेंसर लगाया गया है जो 12 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
4.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है. कंपनी इस स्मार्टफोन को इंपैक्ट रेजिस्टेंस डिस्प्ले वाला फोन भी बता रही है. माइक्रोस एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 1TB तक किया जा सकता है.
इसकी बैटरी 3,050mAh की है और यह क्विक चार्ज सपोर्ट करती है. यह 4G LTE वाला फोन है जिसमें USB Type C पोर्ट दिया गया है.