ऐसे एनआरआइ दूल्हों की अब खैर नहीं जो शादी के चंद दिनों बाद ही अपनी दुल्हन को छोड़कर विदेश भाग गए। अब ऐसे एनआरआइ दूल्हों का पार्सपोर्ट रद किया जाएगा। रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के ऐसे दूल्हों के पासपोर्ट रद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तीन दिन में ही सात एनआरआइ के पासपोर्ट रद किए जा चुके हें। चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में ऐसे एनआरआइ दूल्हों की संख्या 13 हजार है। इनमें से अधिकतर मामले पंजाब के हैं। सात एनआरअाइ दूल्‍हाें के पासपोर्ट रद किए गए, 13 हजार निशाने पर रीजनल पासपोर्ट आफिसर शिबास कविराज ने कहा कि पासपोर्ट ऑफिस ने सभी जिलों के एसएसपी से ऐसे केस की डिटेल मांगी है जहां एनआरआइ दूल्हे कुछ ही समय में दुल्हन को छोड़कर विदेश भाग गए। ऐसे सौ केस की लिस्ट आरपीओ ने तैयार कर ली है। चंडीगढ़ आरपीओ आफिस के पास हर माह दर्जनों केस पहुंच रहे थे। यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में शामिल किए गए नवदीप सैनी बोले- गौतम गंभीर की वजह से मिली मंजिल स्टडी वीजा के नाम पर 100 विद्यार्थियों से से दो करोड़ ठगे यह भी पढ़ें शिबास कविराज के अनुसार उन्होंने ऐसी पीडि़त महिलाओं के दर्द को देखते हुए एक कोर ग्रुप का गठन किया। इस कोर ग्रुप को अब बठिंडा की रूपाली गुप्ता व कुरूक्षेत्र की लीना लीड कर रही है। 30 वर्षीय रूपाली गुप्ता की शादी कनाडा में रह रहे एनआरआइ त्रिलोचन गोयल से हुई थी। शादी के दो माह बाद ही पति उसे छोड़कर कनाडा चला गया। अब रूपाली ने अपने पति का पासपोर्ट रद करवा दिया है। पंजाब सरकार चाहती है मोहाली में शुरू हो इन्फोसिस का कैंपस, नीलेकणी से मिले सिद्धू यह भी पढ़ें इन मामलों में ही रद होगा पासपोर्ट पासपोर्ट आफिस के अनुसार केवल उन्हीं मामलों में पासपोर्ट रद करने का प्रोसेस शुरू होगा जहां पुलिस केस चल रहे है। इसके लिए एफआइआर के साथ साथ वारंट या फिर लुकआउट नोटिस की कापी लगानी होगी। इसके लिए पीडि़त पक्ष को भी पासपोर्ट आफिस में पासपोर्ट रद करने के लिए लिखना होगा। हेल्पलाइन नंबर लांच किया पासपोर्ट आफिस ने ऐसी पीडि़त महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी लांच किया है। पासपोर्ट आफिस में हेल्पलाइन नंबर 01722971918 पर ऐसी पीडि़त महिलाओं को हेल्प मिलेगी। उन्हें हेल्पलाइन हर प्रकार से गाइड करेगी। एंबेसी व वर्क प्लेस पर भी शिकायत पासपोर्ट आफिस एनआरआइ दूल्हों का पासपोर्ट रद करने के पास इसकी जानकारी संबंधित एंबेसी तथा उनके वर्क प्लेस तथा एंप्लायर को भी देगा। एंप्लायर को ऐसे दूल्हों को नौकरी से निकालने तथा एंबेसी को उन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा जाएगा। यह भी पढ़ें: सावधान : अब बिना हेलमेट पहने नहीं चलेगी बाइक, स्टार्ट ही नहीं होगी कमेटी देखेगी ग्रीन कार्ड के मामले ऐसे मामले जहां दूल्हा ग्रीन कार्ड होल्डर हो अथवा उसके पास विदेशी पासपोर्ट हो उन्हें कमेटी के साथ टेकअप किया जाएगा। केंद्र सरकार ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ विदेश मंत्रालय तथा होम मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल के अफसरों की कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी ऐसे दूल्हों के विदेशी पासपोर्ट भी रद करने की सिफारिश करेगी। यह भी पढ़ें: रोजगार पर डंडा: खर्च घटाने को रेलवे की 10840 पद समाप्‍त करने की तैयारी पासपोर्ट आफिस में ही कोर ग्रुप पासपोर्ट आफिस में ही कोर ग्रुप देर शाम तक बैठकर ऐसे दूल्हों की फाइलें तैयार कर रहा है जिनके पासपोर्ट रद किए जाने है। रीजनल पासपोर्ट आफिसर शिबास कविराज के अनुसार कोर ग्रुप की महिलाएं ही अब अन्य पीडि़त महिलाओं को आगे आने की प्रेरणा दे रही है। उनके पास लगभग सौ फाइलें तैयार हो गई है।

शादी रचा कर भागने वाले एनआरआइ के पासपोर्ट होंगे रद, कार्रवाई शुरू

ऐसे एनआरआइ दूल्हों की अब खैर नहीं जो शादी के चंद दिनों बाद ही अपनी दुल्हन को छोड़कर विदेश भाग गए। अब ऐसे एनआरआइ दूल्हों का पार्सपोर्ट रद किया जाएगा। रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के ऐसे दूल्हों के पासपोर्ट रद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तीन दिन में ही सात एनआरआइ के पासपोर्ट रद किए जा चुके हें। चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में ऐसे एनआरआइ दूल्हों की संख्या 13 हजार है। इनमें से अधिकतर मामले पंजाब के हैं।ऐसे एनआरआइ दूल्हों की अब खैर नहीं जो शादी के चंद दिनों बाद ही अपनी दुल्हन को छोड़कर विदेश भाग गए। अब ऐसे एनआरआइ दूल्हों का पार्सपोर्ट रद किया जाएगा। रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के ऐसे दूल्हों के पासपोर्ट रद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तीन दिन में ही सात एनआरआइ के पासपोर्ट रद किए जा चुके हें। चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में ऐसे एनआरआइ दूल्हों की संख्या 13 हजार है। इनमें से अधिकतर मामले पंजाब के हैं।  सात एनआरअाइ दूल्‍हाें के पासपोर्ट रद किए गए, 13  हजार निशाने पर  रीजनल पासपोर्ट आफिसर शिबास कविराज ने कहा कि पासपोर्ट ऑफिस ने सभी जिलों के एसएसपी से ऐसे केस की डिटेल मांगी है जहां एनआरआइ दूल्हे कुछ ही समय में दुल्हन को छोड़कर विदेश भाग गए। ऐसे सौ केस की लिस्ट आरपीओ ने तैयार कर ली है। चंडीगढ़ आरपीओ आफिस के पास हर माह दर्जनों केस पहुंच रहे थे।  यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में शामिल किए गए नवदीप सैनी बोले- गौतम गंभीर की वजह से मिली मंजिल   स्टडी वीजा के नाम पर 100 विद्यार्थियों से से दो करोड़ ठगे यह भी पढ़ें    शिबास कविराज के अनुसार उन्होंने ऐसी पीडि़त महिलाओं के दर्द को देखते हुए एक कोर ग्रुप का गठन किया। इस कोर ग्रुप को अब बठिंडा की रूपाली गुप्ता व कुरूक्षेत्र की लीना लीड कर रही है। 30 वर्षीय रूपाली गुप्ता की शादी कनाडा में रह रहे एनआरआइ त्रिलोचन गोयल से हुई थी। शादी के दो माह बाद ही पति उसे छोड़कर कनाडा चला गया। अब रूपाली ने अपने पति का पासपोर्ट रद करवा दिया है।   पंजाब सरकार चाहती है मोहाली में शुरू हो इन्फोसिस का कैंपस, नीलेकणी से मिले सिद्धू यह भी पढ़ें इन मामलों में ही रद होगा पासपोर्ट  पासपोर्ट आफिस के अनुसार केवल उन्हीं मामलों में पासपोर्ट रद करने का प्रोसेस शुरू होगा जहां पुलिस केस चल रहे है। इसके लिए एफआइआर के साथ साथ वारंट या फिर लुकआउट नोटिस की कापी लगानी होगी। इसके लिए पीडि़त पक्ष को भी पासपोर्ट आफिस में पासपोर्ट रद करने के लिए लिखना होगा।  हेल्पलाइन नंबर लांच किया  पासपोर्ट आफिस ने ऐसी पीडि़त महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी लांच किया है। पासपोर्ट आफिस में हेल्पलाइन नंबर 01722971918 पर ऐसी पीडि़त महिलाओं को हेल्प मिलेगी। उन्हें हेल्पलाइन हर प्रकार से गाइड करेगी।  एंबेसी व वर्क प्लेस पर भी शिकायत  पासपोर्ट आफिस एनआरआइ दूल्हों का पासपोर्ट रद करने के पास इसकी जानकारी संबंधित एंबेसी तथा उनके वर्क प्लेस तथा एंप्लायर को भी देगा। एंप्लायर को ऐसे दूल्हों को नौकरी से निकालने तथा एंबेसी को उन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा जाएगा।  यह भी पढ़ें: सावधान : अब बिना हेलमेट पहने नहीं चलेगी बाइक, स्टार्ट ही नहीं होगी  कमेटी देखेगी ग्रीन कार्ड के मामले  ऐसे मामले जहां दूल्हा ग्रीन कार्ड होल्डर हो अथवा उसके पास विदेशी पासपोर्ट हो उन्हें कमेटी के साथ टेकअप किया जाएगा। केंद्र सरकार ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ विदेश मंत्रालय तथा होम मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल के अफसरों की कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी ऐसे दूल्हों के विदेशी पासपोर्ट भी रद करने की सिफारिश करेगी।  यह भी पढ़ें: रोजगार पर डंडा: खर्च घटाने को रेलवे की 10840 पद समाप्‍त करने की तैयारी  पासपोर्ट आफिस में ही कोर ग्रुप  पासपोर्ट आफिस में ही कोर ग्रुप देर शाम तक बैठकर ऐसे दूल्हों की फाइलें तैयार कर रहा है जिनके पासपोर्ट रद किए जाने है। रीजनल पासपोर्ट आफिसर शिबास कविराज के अनुसार कोर ग्रुप की महिलाएं ही अब अन्य पीडि़त महिलाओं को आगे आने की प्रेरणा दे रही है। उनके पास लगभग सौ फाइलें तैयार हो गई है।

सात एनआरअाइ दूल्‍हाें के पासपोर्ट रद किए गए, 13  हजार निशाने पर

रीजनल पासपोर्ट आफिसर शिबास कविराज ने कहा कि पासपोर्ट ऑफिस ने सभी जिलों के एसएसपी से ऐसे केस की डिटेल मांगी है जहां एनआरआइ दूल्हे कुछ ही समय में दुल्हन को छोड़कर विदेश भाग गए। ऐसे सौ केस की लिस्ट आरपीओ ने तैयार कर ली है। चंडीगढ़ आरपीओ आफिस के पास हर माह दर्जनों केस पहुंच रहे थे।

शिबास कविराज के अनुसार उन्होंने ऐसी पीडि़त महिलाओं के दर्द को देखते हुए एक कोर ग्रुप का गठन किया। इस कोर ग्रुप को अब बठिंडा की रूपाली गुप्ता व कुरूक्षेत्र की लीना लीड कर रही है। 30 वर्षीय रूपाली गुप्ता की शादी कनाडा में रह रहे एनआरआइ त्रिलोचन गोयल से हुई थी। शादी के दो माह बाद ही पति उसे छोड़कर कनाडा चला गया। अब रूपाली ने अपने पति का पासपोर्ट रद करवा दिया है।

इन मामलों में ही रद होगा पासपोर्ट

पासपोर्ट आफिस के अनुसार केवल उन्हीं मामलों में पासपोर्ट रद करने का प्रोसेस शुरू होगा जहां पुलिस केस चल रहे है। इसके लिए एफआइआर के साथ साथ वारंट या फिर लुकआउट नोटिस की कापी लगानी होगी। इसके लिए पीडि़त पक्ष को भी पासपोर्ट आफिस में पासपोर्ट रद करने के लिए लिखना होगा।

हेल्पलाइन नंबर लांच किया

पासपोर्ट आफिस ने ऐसी पीडि़त महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी लांच किया है। पासपोर्ट आफिस में हेल्पलाइन नंबर 01722971918 पर ऐसी पीडि़त महिलाओं को हेल्प मिलेगी। उन्हें हेल्पलाइन हर प्रकार से गाइड करेगी।

एंबेसी व वर्क प्लेस पर भी शिकायत

पासपोर्ट आफिस एनआरआइ दूल्हों का पासपोर्ट रद करने के पास इसकी जानकारी संबंधित एंबेसी तथा उनके वर्क प्लेस तथा एंप्लायर को भी देगा। एंप्लायर को ऐसे दूल्हों को नौकरी से निकालने तथा एंबेसी को उन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा जाएगा।

कमेटी देखेगी ग्रीन कार्ड के मामले

ऐसे मामले जहां दूल्हा ग्रीन कार्ड होल्डर हो अथवा उसके पास विदेशी पासपोर्ट हो उन्हें कमेटी के साथ टेकअप किया जाएगा। केंद्र सरकार ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ विदेश मंत्रालय तथा होम मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल के अफसरों की कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी ऐसे दूल्हों के विदेशी पासपोर्ट भी रद करने की सिफारिश करेगी।

पासपोर्ट आफिस में ही कोर ग्रुप

पासपोर्ट आफिस में ही कोर ग्रुप देर शाम तक बैठकर ऐसे दूल्हों की फाइलें तैयार कर रहा है जिनके पासपोर्ट रद किए जाने है। रीजनल पासपोर्ट आफिसर शिबास कविराज के अनुसार कोर ग्रुप की महिलाएं ही अब अन्य पीडि़त महिलाओं को आगे आने की प्रेरणा दे रही है। उनके पास लगभग सौ फाइलें तैयार हो गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com