अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन बढ़ाने के लिए अमेजन इंडिया ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। अब यूजर्स 129 रुपये में अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन पा सकेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने की है। यूजर्स इस प्लान का भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। प्लान में ऑटो-रिन्यू का फीचर भी शामिल है, लेकिन प्लान के खत्म होने से चार दिन पहले आपको नोटिफिकेशन मिलनी शुरू हो जाएगी।
ये हुआ बदलाव
अब तक अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए लेना होता था, जिसके लिए यूजर्स को 999 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब 129 रुपये के प्लान में यूजर्स को महीने भर का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आसान भाषा में समझें तो अब आप टेलिकॉम प्लान्स की तरह ही अमेजन प्राइम का भी एक महीने का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
इसलिए हुआ बदलाव!
इससे पहले अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन पाने के लिए यूजर्स को केवल सालाना प्लान ही लेना पड़ता था। जबकि नेटफ्लिक्स और एयरटेल पर मासिक प्लान उपलब्ध थे। नेटफ्लिक्स पर 450 रुपये का मासिक सब्सक्रिप्शन लेकर यूजर्स सर्विस का मजा उठा सकते हैं, हालांकि यह प्लान अमेजन प्राइम की तुलना में काफी महंगा है।