उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की कई खबरें सामने आती रहती है। लैंडस्लाइड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते है। हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद किसी का भी दिल दहल जाएगा। । इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषिकेश-चंबा राजमार्ग पर लैंडस्लाइड के दौरान दो स्कूटी सवार बाल-बाल बचे। दरअसल, जब पहाड़ से चट्टाने गिर रही थीं तो दोनों शख्स स्कूटी पर उस रास्ते से निकल रहे थे। इस घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ से चट्टाने गिर रही हैं। एक रोड पूरी तरह से ब्लॉक हो चुका है। इतने में दो स्कूटी सवार रास्ते से आते हुए दिखाई देते है। इतने में ही एक बड़ी सी चट्टान उनकी तरफ गिरती है। जिसकी चपेट में आने से वो बाल-बाल बच जाते हैं।

सोशल मीडिया इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने कहा कि शुक्र है कि दोनों शख्स सुरक्षित बच गए। वरना ऐसी घटनाएं कई बार लोगों की जान ले लेती हैं। इसके अलावा और भी कई लोगों ने कहा कि जब आप पहाड़ी रास्तों से गुजरे तो हमेशा सतर्क रहिए पता नहीं अगले पल आपके सामने क्या घट जाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal