कश्मीर मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट…

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटे तीन महीने से अधिक समय गुजर चुका है, किन्तु इस मसले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और उनके लिए कार्रवाइयों का सिलसिला अब भी जारी है. अब कश्मीर मुद्दे को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU)  की प्रोफेसर और उनके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता अशोक कुमार पांडेय ने गांधी पार्क थाने में शिकायत देकर AMU की प्रोफेसर हुमा परवीन और उनके पति कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नईम शौकत के खिलाफ मामला दज कराया है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. पांडेय ने शिकायत में कहा है कि 14 नवंबर को नईम शौकत व हुमा परवीन की ID से फेसबुक पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट नज़र आई. उन्होंने कहा कि सेना का मनोबल गिराने, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले कश्मीर से जुड़ी पोस्ट जो प्रधानमंत्री की खिलाफ की गई है, जो आपत्तिजनक है.

पांडेय ने कहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लाल टिग्गी के रहने वाले प्रोफेसर हुमा परवीन की पोस्ट बेहद आपत्तिजनक है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि दोनों पति- पत्नी की पोस्ट दो समुदायों के बीच घृणा और वैमनस्यता फैलाने वाली है. पांडेय ने प्रोफेसर दंपति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com