बैंकों के लिए सिरदर्द बन चुकी एटीएम कार्ड की क्लोनिंग को रोकने के लिए बैंक नियामक आरबीआइ ने सख्ती दिखाई है। आरबीआइ ने सभी बैंकों को निर्देशित किया है कि एक साल के अंदर सभी एटीएम बूथ में एंटी स्किमिंग डिवाइस लगा दिए जाएं। ये डिवाइस एटीएम कार्ड का क्लोन नहीं बनने देते, जिससे इसकी जानकारी सुरक्षित रहती है। यही नहीं, बैंक अभी तक अपने एटीएम बूथ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चला रहे हैं, इसे दो माह में बदलने को कहा गया है।
एटीएम कार्ड धारक बढऩे के साथ ही ठगों की संख्या भी बढ़ गई है। कभी बैंक अधिकारी बनकर तो कभी किसी और तरीके से ठगों ने एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी बैंक उपभोक्ताओं से जाननी शुरू कर दी और उन्हें खूब चूना लगाया। इस मामले में कुछ जागरूकता बढ़ी तो ठगों ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग शुरू कर दी। इस प्रक्रिया में उपभोक्ता द्वारा एटीएम में लगाए गए कार्ड की मैगनेटिक स्ट्रिप (पट्टी) के जरिए गोपनीय जानकारी किसी स्टोरेज डिवाइस में कैद कर ली जाती है और फिर किसी क्लोन एटीएम कार्ड के माध्यम से इस गोपनीय जानकारी का उपयोग कर खाते से रुपये निकाल लिए जाते हैं।