1- विंड चाइम:
विंड चाइम की खनकती आवाज न केवल आपके घर में खुशियां लाती है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ाती है । जब आप सुबह उठते हैं, तो इसकी मधुर आवाज आपके कानों में सुकून का भाव भरने के साथ वातावरण को स्वच्छ और खुशनुमा बनाती है । यह घर में आने वाली निगेटिव वाइब्रेशंस को दूर करती है, लेकिन इन्हें सही दिशा में लगाना ज्यादा जरूरी है ।
2- क्रिस्टल बॉल:
प्रतीकात्मक तस्वीर।
क्रिस्टल बॉल स्टूडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी होती है । यह शिक्षा की तरफ आपका ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है और नौकरी के क्षेत्र में आपको सफलता दिलाने में सहायक होती है । जिन स्टूडेंट्स का मन एकाग्र नहीं रहता है, उनके लिए क्रिस्टल बॉल एक अच्छा ऑप्शन है । इसे उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं और इसे रोज साफ करना न भूलें ।
3- कछुआ:
कछुआ फेंगशुई में बहुत लकी माना जाता है । कहा जाता है कि कछुआ शांति और धैर्य का प्रतीक है । इसके अलावा यह धन और समृद्धि का भी प्रतीक माना जाता है । सिक्कों पर बैठे कछुए को आप अपने वर्कप्लेस पर भी रख सकते हैं ।