गर्मी का पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच चुका है, वहीं कुछ जगहों पर ये 45 या उससे भी ज्यादा हो गया है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से सन टैनिंग हो सकती है। मार्केट में सन टैनिंग से बचने के लिए कई तरह की क्रीम भी आती है। हालांकि, इसके लिए महंगी क्रीम की जरूरत नहीं है। सन टैनिंग को टमाटर की मदद से भी ठीक किया जा सकता है। टमाटर को चेहरे पर लगाने के कई फायदे हैं, लेकिन इस बारे में कई लोग नहीं जानते।
# एक्सपर्ट ने बताए फायदे
– ब्यूटी एक्सपर्ट कांता सूद ने बताया कि टमाटर स्किन का ऑयल कंट्रोल करता है और सन बर्न में भी मदद करता है।
– इसका बेस्ट पार्ट है कि ये क्लिनिंग बहुत अच्छी करता है। अगर हम बाहर से आए हैं तब इसका यूज करना चाहिए।
– बाजार के कोई प्रोडक्ट यूज करते हैं तब उसमें केमिकल्स हो सकते हैं। ऐसे में अच्छा है कि इसे फेसपैक की तरह यूज करें।
– ये ऑयली स्किन के लिए ये फायदेमंद है, लेकिन ड्राय स्किन वालों को या फिर किसी तरह की एलर्जी है तब भी इसका यूज नहीं करें।
– टमाटर को हमेशा किसी चीज जैसे, खीरा या पपीता के साथ मिलाकर यूज करना चाहिए। ये कलर को फेयरनेस देता है।
# सन टैनिंग हटाएं
– कुछ टमाटर को पीस लें और इसमें थोड़ा सा ओटमील और एक चम्मच दही मिलाएं। इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें।
– 5 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से साफ कर लें। आपको चेहरे में फर्क नजर आएगा। गर्मी के मौसम में इस प्रॉसेस को डेली दोहराएं।