लंदन :मिलते-जुलते नाम की गफलत होने से ब्रिटेन की नई पीएम के नाम का ऐलान होने के साथ ही मॉडल और पोर्न स्टार टेरेसा का नाम ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है. सिर्फ 24 घंटों में इस मॉडल के ट्विटर पर एक हजार फॉलोअर हो गए. इस पर मॉडल को स्पष्ट करना पड़ा कि न तो मैं ब्रिटेन की होने वाली पीएम हैं और न ही पूर्व गृह सचिव. उल्लेखनीय है कि ‘टेरेसा मे’ ब्रिटेन की एक ग्लैमरस मॉडल और एडल्ट फिल्म स्टार हैं.
पोर्न स्टार और प्रधानमंत्री के नाम में गलतफहमी
इस मॉडल को उस वक्त बड़ी हैरत हुई जब लोग उन्हें पीएम बनने की बधाई देने लगें. बुधवार को जैसे ही यह घोषणा हुई कि थेरेसा मे ब्रिटेन की अगली पीएम होंगी, ट्विटर पर लोग टेरेसा मे से बात करने लगें. एक ट्वीट के जरिए मॉडल ने बताया कि कुछ लोग उन्हें पूर्व गृह सचिव समझकर भी बधाई दे रहे हैं.
आखिरकार इस मॉडल को कहना पड़ा, ‘मैं ब्रिटेन की नई पीएम नहीं हूं.’ दरअसल मॉडल’ टेरेसा मे ‘ ब्रिटेन की नई पीएम’ थेरेसा मे ‘ के नाम काफी मिलते हैं, जिससे लोगों को भ्रम हो गया और लोग पीएम थेरेसा में के बजाय मॉडल टेरेसा में को ट्विटर पर बधाई देने लग गए.