गाजियाबाद. बीजेपी नेता गजेंद्र भाटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया गया है. शर्मा पर गाजियाबाद के बीजेपी नेता गजेंद्र भाटी की हत्या का आरोप है और इसी आरोप में शर्मा बीते सितंबर से जेल में बंद हैं.पूर्व बीएसपी विधायक अमरपाल शर्मा पर लगा बीजेपी नेता की हत्या के आरोप

जिला प्रशासन ने जिला पुलिस प्रमुख की रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को शर्मा पर रासुका लगाया. ऐसे में अब अमरपाल शर्मा को जमानत मिलना मुश्किल हो गया है. रासुका लगने के बाद एक साल तक अमरपाल को जमानत नहीं मिलेगी. पूरा मामला 2 सितंबर 2017 को खोड़ा की इंदिरा विहार कॉलोनी का है.

जब बाइक सवार दो बदमाशों ने बीजेपी नेता गजेंद्र भाटी और बीजेपी के खोड़ा-मकनपुर मंडल अध्यक्ष बलवीर चौहान पर गोलियां बरसाईं थीं। अस्पताल में उपचार के दौरान गजेंद्र की मौत हो गई थी। गजेंद्र भाटी के भाई योगेश की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा समेत दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. शर्मा साहिबाबाद से बीएसपी के पूर्व विधायक हैं.