पीएम अब्बासी बोले -ट्रंप के दावे झूठे, अपने बूते आतंकवाद से लड़ रहे

पीएम अब्बासी बोले -ट्रंप के दावे झूठे, अपने बूते आतंकवाद से लड़ रहे

अमेरिका की तरफ से मिली रही आर्थिक मदद पर कैंची चलने से खुदको हैरान बताते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है कि वॉशिंगटन की मदद बहुत छोटी थी और आतंकवाद से लड़ाई के मामले में उनका देश सबसे आगे है।पीएम अब्बासी बोले -ट्रंप के दावे झूठे, अपने बूते आतंकवाद से लड़ रहे

गार्डियन’ को दिए इंटरव्यू में अब्बासी ने कहा कि अमेरिका द्वारा 2 अरब डॉलर की मदद पर रोक लगाने वाली रिपोर्ट्स हक्का-बक्का करनेवाली हैं क्योंकि पाकिस्तान को जो कुल आर्थिक मदद मिली है वह असल में इसका बहुत छोटा हिस्सा है। 

अब्बासी ने इस्लामाबाद में अपने दफ्तर में कहा, ‘मुझे पक्का नहीं पता की कौन से अमेरिकी मदद की बात यहां की जा रही है। बीते 5 सालों में अमेरिका की तरफ से 1 करोड़ डॉलर प्रतिवर्ष मदद मिली है। यह बहुत-बहुत छोटी राशि है। इसलिए, जब मैंने अखबार में पढ़ा कि अमेरिकी सहायता राशि 25 करोड़ या 50 या 90 करोड़ डॉलर को रोक दिया गया है, तो हमें इस मदद के बारे में पता तक नहीं था।’ 

बता दें कि डॉनल्ड ट्रंप ने नए साल में अपने पहले ही ट्वीट से सीधे पाकिस्तान पर निशाना साधा था और आतंकवाद के मुद्दे पर झूठ बोलने-धोखा देने के बदले मदद पर रोक लगाने की चेतावनी दी थी। ट्रंप ने ट्वीट किया था, ‘वे (पाकिस्तान) उन आतंकियों को सुरक्षित पनाह देते हैं और हम अफगानिस्तान में खाक छानते हैं। अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण बीते 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की सहायता दी।

‘ यूएस एजेंसी फॉर इंटरनैशनल डिवेलपमेंट के मुताबिक, अमेरिका ने 2016 में पाकिस्तान को 77.8 करोड़ डॉलर की मदद दी है, जिसमें से 35 प्रतिशत सैन्य सहायता के तौर पर दिए गए थे। पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि यह राशि असल में मिली राशि से बहुत कम है और जल्द ही वे अपना पक्ष भी रखेंगे। 

बीते साल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने अब्बासी ने आतंक पर दोहरा रवैया अपनाने का ट्रंप के आरोपों को भी झूठ कहकर खारिज कर दिया। अब्बासी ने कहा, ‘पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उसने हमेशा अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन किया है। आज आतंकवाद के खिलाफ दुनिया में सबसे बड़ी लड़ाई हम लड़ रहे हैं। हम आतंक के खिलाफ अपने संसाधनों के बल पर लड रहे हैं। दुनिया को इसकी सराहना करनी चाहिए।’ 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com