मुंबई के वन अबव पब में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वालों में 28 साल की खुशबू बंसल भी शामिल थी, जो अपना बर्थडे मनाने पब आई थी. बताया जा रहा है कि खुशबू की मौत दम घुटने के वजह से हुई. उसके शव का घरवालों ने अंतिम संस्कार किया.
इस हादसे में खुशबू की सहेली किंजल शाह की भी मौत हो गई, जो उसके साथ बर्थडे मनाने पब आई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, किंजल और खुशबू फैमिली फ्रेंड्स थे. खुशबू की शादी 2015 में हुई थी. वहीं, किंजल ने कुछ माह पहले ही सात फेरे लिए थे.
हादसे में विश्व और धैर्य लालानी की भी मौत हुई है. ये दोनों सगे भाई अपनी आंटी और उनके बच्चों के साथ पब आए थे. दोनों भाइयों का सायन में अंतिम संस्कार किया गया.
आग से घायल हुए 28 साल के प्रतीक ठाकुर ने बताया कि वह अमेरिका से आए 7 रिश्तेदारों के साथ पब आए थे. तभी अचानक पर्दों ने आग पकड़ी.
पब में कई लोग नशे में धुत होने के कारण समझ नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है. इस बीच आग फैलती चली गई.
मैंने चिल्लाकर अलार्म बजाने के लिए कहा. जिसके बाद पब में सब जान बचाने के लिए भागने लगे. लोग फायर एग्जिट ढूंढ रहे थे, लेकिन उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. जान बचाने कई लोग निचले माले पर कूद गए.
मैं अपने परिवार को ढूंढने वापस ऊपर गया तो तब तक पब जल चुका है. महज 30 सेकेंड के अंदर आग ने सब कुछ जला दिया. मुझे लगा मेरी पत्नी की मौत हो गई, लेकिन शुक्र है पहले ही पब से बाहर निकल आई थी.
मैंने देखा कि आग हुक्का के कारण लगी. कई लोग नशे में हुक्का पी रहे थे और जलते कोयले पर्दों पर गिरे और आग फैल गई. आग लगने के बाद जेंट्स बाथरूम में कई लोग घुस गए. सिक्यूरिटी गार्ड लोगों को बाहर आने नहीं दे रहे थे.
इस बीच डीजे वाले ने मुझे बाहर खींचा और मेरी जान बच गई. मेरा भाई लोकेश पारिख बुरी तरह झुलस गया. जितने लोग लोग बाथरूम में रुके उनकी मौत हो गई.