सात बैंकों का 40 करोड़ रुपये लेकर भागे कारोबारी विनय मित्तल को इंडोनेशिया ने भारत को प्रत्यर्पित कर दिया। इसी महीने भारत लाए जाने के तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
विनय का नाम सरकार द्वारा जारी की गई प्रमुख भगोड़ा आर्थिक अपराधियों की सूची में शामिल था। बता दें कि इसी सूची में विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, जतिन मेहता और नितिन संदेसरा का नाम है।
सीबीआइ ने कारपोरेशन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के अनुरोध पर विनय मित्तल के खिलाफ 2014 और 2016 में रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद जांच एजेंसी ने दिल्ली और गाजियाबाद की अदालत में उसके खिलाफ सात चार्जशीट दाखिल की थी, जिसके बाद वह विदेश भाग गया था।
रेड कार्नर नोटिस के आधार पर जनवरी 2017 में इंडोनेशिया प्रशासन ने उसे गिरफ्तार किया था। हाल ही में वहां के राष्ट्रपति से प्रत्यर्पण की मंजूरी मिलने के बाद उसे इसी महीने भारत लाया गया। इस महीने की शुरुआत में विनय के प्रत्यर्पण के साथ ही सीबीआइ को एक और सफलता मिली है। 46 लाख रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में मोहम्मद याहया को बहरीन से प्रत्यर्पित किया गया है।