दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने पत्नी से चार साल तक दुष्कर्म करने के आरोप में सात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने शादी के बाद घटना की जानकारी दी तो पति की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बाकी छह की तलाश की जा रही है। सेक्टर-20 कोतवाल मनीष सक्सेना के अनुसार, पति ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2017 में सेक्टर-5 के एक गांव में किराये पर रहने वाली युवती से हुई थी।
2013 में पत्नी के घर के आसपास रहने वाले सात युवकों ने चार साल तक डरा धमकाकर उससे दुष्कर्म किया। जब भी वह पिता को घटना की जानकारी देती तो वह इज्जत की खातिर चुप्पी साधे रहते।
बेहोशी में जब बोलने लगी मुझे छोड़ो मुझे बचाओ तो सामने आया राज….
इससे वह मानसिक रूप से तनाव में रही। बालिग होने पर शादी के बाद पत्नी एक दिन घर में बेहोश हो गई और आरोपियों के नाम लेकर मुझे छोड़ो, बचाओ की बात कहने लगी।
होश में आने पर पति ने पत्नी से घटना के बारे में पूछा। इस पर पत्नी ने बताया कि 15-16 साल की उम्र में उसके साथ सेक्टर-5 स्थित एक गांव में रहने वाले 7 युवकों ने दुष्कर्म किया। शादी होने तक जब भी उन्हें मौका मिलता तो वर्ष 2013 से 17 तक दुष्कर्म करते रहे।
इसके बाद पति की तहरीर पर पुलिस ने गौतम, इंद्रजीत, जगदीश, गौरव, सद्दाम, राजा और अमलेश के खिलाफ मामला दर्ज करके एक आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।