जियो ने करीब डेढ़ साल पहले टेलीकॉम इंडस्ट्री में एंट्री लेते ही तहलका मचा दिया था. कंपनी ने शुरुआत में 6 महीने तक सेवाएं मुफ्त रखी थीं. इसके बाद जियो ने 99 रुपये वाला प्राइम मेंबरशिप लॉन्च किया था. इस प्राइम मेंबरशिप के तहत ग्राहकों को किफायती रीचार्ज के साथ कई अतिरिक्त फायदे दिए जा रहे हैं. लेकिन अब इस प्राइम मेंबरशिप की वैलिडिटी समाप्त होने जा रही है.
जियो प्राइम मेंबरशिप की शुरुआत 1 अप्रैल 2017 से की गई थी और अब इसकी वैलिडिटी 31 मार्च को खत्म हो जाएगी. लेकिन प्रश्न ये है कि कंपनी इस ऑफर के खत्म होने के बाद क्या कदम उठाएगी. आगे की प्लानिंग या किसी नई घोषणा के संदर्भ में कंपनी की ओर से कुछ भी जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है.
ऐसी स्थिति में कुछ भी साफ तौर पर कहना मुश्किल है. अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि कंपनी इस ऑफर को रीलॉन्च कर सकती है. या इसे फ्री सर्विस के तौर पर ग्राहकों को उपलब्ध करा दे. उम्मीद ये भी लगाई जा रही है कि अपने चिरपरिचित अंदाज में लोगों को एक बार फिर सरप्राइज देते हुए कंपनी कोई नया ऑफर पेश कर दे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal