कहा जाता है कि मां का स्पर्श दुनिया का सबसे अच्छा स्पर्श होता है जिसके छूने से बच्चे के आधे रोग मिट जाते है। लेकिन अमेरिका मे एक अजीब तरह का मामला सामने आया है जहां पर एक महिला को अपनी बेटी को चूमना भारी पड़ गया। चिकित्सकों को कहना है कि मां कि एक छोटी सी गलती ने 8 दिन की नवजात बच्ची को खो दिया। पूरी दुनिया में इस घटना को सबसे अनोखी बताया जा रहा है। वहीं आपको हमारी पोस्ट पढ़ने के बाद पता चलेगा की आखिर बच्चे कितने सेंसेटिव होते हैं।
जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय एबीगेल ने 8 दिन पहले एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था लेकिन एक दिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और अगले दिन बच्ची की मौत हो गई। जब चिकित्सकों ने इस पूरे मामले की जांच की तो कई सारी वजह सामने आई। चिकित्सकों ने पाया कि बच्ची को किसी hsv1 नाम के वायरस से संक्रमित व्यक्ति ने छुआ या फिर चुमा है। उन्होंने कहा कि वैसे तो यह मामूली वायरस होता है। पर बच्चे बहुत सैंसेटिव होते है। जिससे उनकी जान चली जाती है।

यह वायरस रीड की हड्डी के पास चिपक जाता हैं। जो फेफड़ों और दिमाग पर प्रभाव डाल कर उन्हें संक्रमित करता है। जिससे इंसान ब्रेन डेड हो जाता है और उसकी मौत हो जाती है। इस बच्ची की मां का कहना है कि बेटी की मौत के बाद एबिगेल को बहुत सदमा लगा है।
इस महिला ने सोसल मीडिया एक पोस्ट लिखकर कहा है कि कोई भी मां नवजात को बिना हाथ धोये टच नहीं करे व बाहर से आने वाले इंसान को नवजात को हाथ नहीं लगाने दें। वहीं चिकित्सकों का मानना है कि एक मामूली वायरस होता है, जिससे कोई खास संक्रमण नहीं होता है। लेकिन अगर यह किसी नवजात को अपनी चपेट में ले लेता है तो उसकी मौत होनें के बाद ही छोड़ता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal