नींद की आगोश में सो रहे दिल्ली-एनसीआर के लोग उस वक्त चौंक गए जब पूरे क्षेत्र में आधी रात के बाद आयी आंधी से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया।
देर रात आई आंधी तूफान और उसके बाद हल्की बारिश से जगह-जगह पर कई पेड़ गिर गए। हालांकि अभी तक इस वजह से किसी तरह के जान माल के नुकसान होने की खबर अब तक नहीं मिली है।
मगर पेड़ों के गिरने की वजह से जगह-जगह पर आज सुबह लंबा जाम लगा रहा। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि हल्की बारिश या बूंदाबांदी आज भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, जींद, रोहतक, नोएडा, सोनीपत में बारिश हो सकती है।
गौरलतब है कि इस महीने की शुरुआत से ही चल रहे आंधी-तूफान ने अकेले उत्तर प्रदेश में ही 100 से अधिक जानें ले ली हैं।
बीते रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में तेज धूलभरी आंधी से दर्जनों पेड़ गिर गए व कई लोगों की जान भी चली गई।
रात में आयी आंधी के बाद आज सुबह तेज धूप निकलने से तापमान बढ़ गया है। अनुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है।
तेज आंधी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal