1. सीसीटीवी घोटाले पर अभी तक क्यों नहीं जवाब दिया

2. क्या यह सच नहीं है कि 130 करोड़ रुपये की कैबिनेट मंजूरी हुई और ठेका 571 करोड़ रुपये का दे दिया गया

3. क्या यह भी सच नहीं है कि पांच अप्रैल को एक्सपेंडेचर फाइनेंस कमेटी में वित्त विभाग ने सीसीटीवी घोटाले पर आपत्ति जताई थी

4. क्या यह भी सच नहीं है कि बिना जांच के 571 करोड़ का ठेका दिए जाने पर मनीष सिसोदिया ने भी आपत्ति जताई थी

5. क्या यह भी सच नहीं कि दिल्ली सरकार के अधीन पीडब्ल्यूडी ने भी सीसीटीवी कैमरा लगाने के कार्य को करने से मना किया था

6. क्या यह सत्य नहीं कि रखरखाव में 78 फीसद का खर्च डिटेल्स जांच बिना 250.44 करेाड़ का ठेका किया गया।

7. 571 करोड़ के इस टेंडर को अभी कैबिनेट से भी मंजूरी नहीं मिली है, जब चार साल से मंजूरी नहीं ले पाए तो देरी के लिए अजय माकन कैसे दोषी?