इससे दोनों को आशंका हुई और उन्होंने सभी नोटों की जांच की। प्रमोद कुमार ने बताया कि 100-100 के पांच नोट व पांच सौ के एक नोट को छोड़कर सभी नकली मिले। गार्ड से इसकी शिकायत करने पर उसने नोट बदलवाने की बात कही, लेकिन बाद में मुकर गया। इसके बाद दोनों पीड़ितों ने पीसीआर को कॉल की।
एटीएम पर तैनात गार्ड ने बताया कि दोनों नोट निकालने एटीएम के अंदर गए थे। लौटने पर उन्होंने नकली नोट होने की बात कही। उसे नहीं पता कि नोट नकली नोट कहां से आए। इस पर प्रमोद ने गुस्से में कहा कि नकली नोट उनके पास कहां से आ सकते हैं।
इसके बाद गार्ड से कहासुनी के बाद दोनों ने पीसीआर कॉल की। पुलिस ने नोट जब्त कर लिए है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। इससे पता चलेगा कि नकली नोट एटीएम में कहां से आए।