आजकल जिसे देखो उसके सिर पर ही सेल्फ़ी का भूत चढ़ा रहता है। टेढ़े-मेढ़े मुंह बनाकर सेल्फ़ी लेना, घर से निकलने से लेकर कॉलेज, स्कूल पहुंचने तक के रास्ते की भी सेल्फ़ी लेकर कुछ दीवाने लोग अपलोड करते रहते हैं। यानी कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है लोगों को सेल्फ़ीमेनिया हो गया है। सेल्फी के लिए लोगों का पागलपन इस कदर बढ़ चुका है कि वो कहीं भी खड़े होकर पोज़ देने लग जाते हैं। अब इन हॉलीवु़ड सितारों को ही ले लीजिए। जनाब टॉयलेट में बैठकर भी सेल्फ़ी ले रहे हैं, हद है यार!
इस जगह पर सेल्फ़ी लेने का ख्याल तो आपको शायद कभी सपने में भी नहीं आया होगा, मगर इन महानुभावो ने तो इसे सच कर दिखाया है। इन सितारों की टॉयलेट सेल्फ़ी देखने के बाद कहीं आप भी ये पोज़ ट्राई मत करने लग जाइएगा।
अमेरिकन एक्ट्रेस हैले बेरी का अंदाज़ टॉयलेट सीट पर भी गजब का है!
कॉमेडियन और एक्ट्रेस कैथी ग्रिफिन की मुस्कान तो देखिए, ऐसा लग रहा मैडम टॉयलेट सीट पर नहीं, बल्कि पोज़ देने चेयर पर बैठी हैं।
इन दोनों हसीनाओं नेटली हैल्क्रो और शनीना शाइक को देखकर आप यही सोच रहे होंगे इन्हें पोज़ मारने के लिए और कोई जगह नहीं मिली थी।
टॉयलेट सीट पर बैठी अजीब एक्सप्रेशन देने वाली ये हसीना कोई और नहीं कर्टनी कार्दशियन हैं।
ए जे मैकलीन का ये पोज़ देकखर उनका बेटा भी सोच रहा होगा कि पापा ये क्या कर रहे हैं! Awwww, It’s AJ McLean!
जेसन बिग्स और जेनी मोलेन का ये पोज़ आपको कैसा लगा!
अब इनकी ही टॉयलेट सेल्फ़ी देख लीजिए। टेलर पोसे इस जगह पर बैठकर भी कितना क्यूट पोज़ दे रहे हैं!
ज़रा इन मोहतरमा के एक्प्रेशन तो देखिए, मानो कोई चोरी कर रही हों!
गहन चिंतन के लिए मार्लन वायंस को शायद दूसरी जगह नहीं मिली!