इंटरनेट डेस्क। कैलिफोर्निया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्वाइप ने हाल ही में अपना 4जी टैबलेट लॉन्च किया है। इस टैबलेट को स्वाइप स्लेट प्रो नाम दिया गया है। कंपनी इस टैबलेट कीमत 8,499 रुपए रखी है। और कंपनी इसे गोल्ड कलर वैरिएंट में भ्ाी पेश किया है. कहा जा रहा कि कंपनी अपने 5T हैंडसेट को चीन की ई-कॉमर्स साइट ओप्पोमार्ट पर लिस्ट कर दिया है। लिस्टिंग में कंपनी स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है।
स्वाइप स्लेट प्रो के फीचर्स के बारें:
इस टैबलेट में कंपनी ने 10.1 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया है, और इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी इस में 5000 एमएएच की बैटरी दी है, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।