सोनभद्र से कारतूस लाकर सप्लाई की कर रहे थे तैयारी, बदमाश अरेस्ट…

सोनभद्र से कारतूस लाकर राजधानी व आसपास के जिलों में अपराधियों को सप्लाई की तैयारी थी, लेकिन डिलीवरी से पहले ही बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। क्राइम ब्राच और हजरतगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके साथी की तलाश की जा रही है। 

एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्र के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपित ठाकुरगंज स्थित फरीदीपुर निवासी मो. अनवर है। उसके कब्जे से बंदूक के अलग-अलग बोर के सौ कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपित पहले भी तालकटोरा थाने से आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लखनऊ में पहले अपराधियों को कारतूस सप्लाई किए हैं। पुलिस अपराधियों का ब्योरा जुटा रही है। आरोपित सोनभद्र में कहा और किससे कारतूस लेकर आता था, पुलिस इसकी भी पड़ताल की जा रही है। आरोपित को लालबाग चौराहे से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। आरोपित काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार था। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से जिंदा कारतूस का जखीरा बरामद हुआ। क्राइम ब्राच के पुलिसकर्मियों के मुताबिक, 315 बोर के तीस जिंदा कारतूस और 70 कारतूस .32 बोर के बरामद हुए हैं। आरोपित जब तालकटोरा थाने से जेल गया था तो उसके पास भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए थे। हजरतगंज पुलिस और क्राइम ब्राच की गिरफ्त में कारतूस सप्लायर। आसपास के जिलों में दोगुनी कीमत पर बेचता था कारतूस। एएसपी पूर्वी के मुताबिक, मो. अनवर और उसका साथी राजधानी व आसपास के जिलों में 120 रुपये की कारतूस को दोगुनी कीमत पर बेचते थे। पुलिस अनवर के साथी की तलाश कर रही है, जिसका सोनभद्र से कनेक्शन है। राजधानी में किन-किन बदमाशों को कारतूस सप्लाई की गई, इसकी भी पड़ताल की जा रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com