सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज में J2 का नया वर्जन ‘J2 Ace’ लॉन्च किया है। 
‘J2 Ace’ आज से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
‘J2 Ace’ के बारे में कंपनी का दावा है कि यह अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 50 फीसद कम डाटा खर्च करता है।
इसके अलावा इसमें एस बाइक मोड भी है, जो कि आपके ड्राइविंग के दौरान अनचाही कॉल्स से परेशान होने से से बचाएगा।
फीचर्स
डिस्प्ले- 5.00 इंच
कैमरा -8MP/5MP
प्रोसेसर -1.4 GHz
रैम – 1.5 GB
बैटरी क्षमता- 2600 mAh
ओएस – एंड्रॉ़यड 6.0
स्टोरेज – 8 GB
कीमत-
कंपनी ने इसकी कीमत 8,490 रुपये रखी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal