नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एल.नागेश्वर राव ने कहा कि देश में वकीलों की छवि बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। इस व्यवसाय को और गुणवत्ता की जरूरत है। जस्टिस राव ने वकालत पढ़ रहे छात्रों से कारपोरेट नौकरियों की ओर लालायित न होने का आग्रह किया। 14वें केके लूथरा मेमोरियल कोर्ट कम्पटीशन को संबोधित करते हुए जस्टिस राव ने रविवार को भावी वकीलों से कहा कि वह अपने व्यवसाय को गंभीरता से लें और अदालतों को जाएं। चूंकि अदालत ही वह जगह है जहां असली वकील जाते हैं।
विजेताओं को पुरस्कार देते हुए उन्होंने कहा कि हम समाज में कहां खड़े हैं, मैं आपको इसके बारे में बताता हूं। इस व्यवसाय के लिए और सुधार की जरूरत है। जस्टिस राव ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि लोगों को हारना भी सीखना चाहिए। बतौर वकील आप में केस हारने की भी कूवत होनी चाहिए। क्योंकि जब आप सुप्रीम कोर्ट आते हैं, तो यहां अधिकांश मामले रद हो जाते हैं।