रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पिछले दो दिनों से सीमा पार से होने वाली गोलीबारी थम गई है, क्योंकि दुश्मन पलटवार को महसूस कर रहा है।
पाकिस्तान की ओर से डीजीएमओ स्तर की बातचीत का अनुरोध किए जाने की तरफ इशारा करते हुए पर्रिकर ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कायराना हरकतें जारी थीं, जिस पर हमारे सशस्त्र बलों ने सीमा पर कड़ा पलटवार किया। उनके हमलों पर हमारा पलटवार करारा था। गोवा के संखलिम गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, परसों हमें उनकी तरफ से फोन आया जिसमें पलटवार रोकने का अनुरोध किया गया।
उन्होंने कहा, हमने उनसे कहा कि हमें (पलटवार) रोकने में कोई दिक्कत नहीं, क्योंकि हमें इसमें दिलचस्पी नहीं है, लेकिन उन्हें भी ये सब रोकना होगा । पिछले दो दिन से सीमा पार से गोलीबारी थम गई है ।