रविवार रात अवैध शराब को लेकर हुए झगड़े में दो लोगों की मौत हो गई। अवैध शराब को लेकर झगड़ा दमोह रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर रात करीब दो सवा दो बजे हुआ। रेस्टोरेंट के बाहर पिन्टू उपाध्याय,रवि रैंकवार,शैलेन्द्र जैन (बब्बा),बिक्की उपाध्याय, बैठे थे तभी सागर की ओर से जित्तू ठाकुर,भरतू पटेल,शोनू रैकवार आये और अवैध शराब को लेकर वाद विवाद हुआ ।
विवाद इतना बढ़ा कि जित्तू ठाकुर ने पिन्टू उपाध्याय की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शैलेन्द्र जैन ऊर्फ बब्बा ने अपने देशी कट्टा से जित्तू ठाकुर को गोली मार दी जिससे जित्तू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढाकोटा ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर जित्तू ठाकुर को सागर रैफर कर दिया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास ऊर्फ विक्की उपाध्याय की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों में मृतक जित्तू ठाकुर,भरतू पटेल एवं शोनू रैकवार तथा महेश सिंह ठाकुर की रिपोर्ट पर मृतक पिन्टू उपाध्याय निवासी दमोह, शैलेन्द्र जैन ऊर्फ (बब्बा), सुरेन्द्र दुबे, विकास उपाध्याय, रवि रैकवार,कलू यादव एवं हेमराज सहित दोनों पक्षों पर धारा 302,307,147,149 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने दो मृतक आरोपियों को छोड़ सभी को गिरफ्तार कर लिया है फिल हाल पुलिस घटनाक्रम की सी सी टीवी फुटेज खंगाल रही है