livehalchal.com सरकारी नौकरियों के लिए बढ़ रही मारामारी को आसानी से किसी भी एग्जाम सेंटर के बाहर खड़े होकर महसूस किया जा सकता है। हर सेंटर पर सैकड़ों लोग इसके अंदर जाने और सरकारी नौकरी पाने की चाह में न मालूम कहां-कहां से आते हैं। हर किसी का अब सपना बन चुका है कि उसके पास सुरक्षित भविष्य के लिए कोई न कोई सरकारी नौकरी हो। लेकिन इसके उलट जो कुछ ऐसे भी हैं जो एग्जाम सेंटर के अंदर जाने के लिए वहां मौजूद नहीं होते हैं बल्कि उनका मकसद कुछ और होता है।
उनका मकसद भोले-भाले युवक और युवतियों को फंसाकर उन्हें सरकारी नौकरी लगवाने का लालच देकर उनसे पैसे ऐंठना होता है। कुछ इनके चंगुल में आ जाते हैं तो कुछ बच भी जाते हैं। हम आज आप लोगों को ऐसे ही लोगों की गिरफ्त में न आने की जानकारी दे रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने एक या दो नहीं बल्कि सौ लोगों को ठग लिया। लेकिन उनका तरीका कुछ और ही था। इस मामले की शिकायत पुलिस ने दर्ज की है
ये भी पढ़े :सावधान: इनकम टैक्स Returns नहीं किया फाइल , तो देना पद सकता हैं 5000 रुपये का जुर्माना
आपको बता दें कि इस तरह का कोई एक मामला नहीं है। ऐसे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। आपको ये भी बता दें कि इस तरह के मामलों को अंजाम देने वाले कोई इक्का-दुक्का लोग नहीं है बल्कि पूरा एक गिरोह इसके लिए काम करता है। दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश भी किया है। ये गिरोह रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगता था। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मोहम्मद इकबाल, यश मलिक, ललित सैनी, मोहम्मद इरशाद और नीरज यादव के रूप में हुई है। इनमें मोहम्मद इकबाल व इरशाद सगे भाई हैं और दोनों बीसीए व बीएससी की पढ़ाई कर चुके हैं।