क्सर सेक्स वर्कर्स का नाम आते ही लोगों को तंग गलियां और उसमें जिस्म की नुमाइश कर रही लड़कियों का चित्र आंखों के सामने घूम जाता है। कई बार विचार आता है कि आखिर क्यों यह लड़कियां ऐसा करती हैं, तो इनकी मजबूर आंखें हालातों को बयां कर देती हैं। भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया कहा जाने वाला कमाठीपुरा भी लड़कियों के ऐसे ही हालातों का गवाह है।

पैसा रखने के लिए है परेशान:
अब जिस्म के इस बाजार की सेक्स वर्कर्स को अपनी कमाई को सुरक्षित रखने की चिंता सता रही है। दरअसल, इस बाजार में बना एकलौता बैंक बंद कर दिया है, जिससे यहां की सेक्स वर्कर्स को अपनी कमाई को सुरक्षित रखने की चिंता सता रही है। इस बाजार में करीब 5000 सेक्स वर्कर हैं।
नहीं है कोई पहचान:
इनका कहना है कि वह ऐसे धंधे में हैं, जिसमें उनकी कोई पहचान नहीं है, ऐसे में उनका किसी और बैंक में खाता नहीं खुल सकता है। अब यह बैंक भी बंद हो गया है, तो वह अब क्या करेंगी। यहां रहने वाली सेक्स वर्कर्स ने बताया कि खाता खोलने के लिए बैंक वाले उनसे आधार कार्ड और अन्य कागजात मांगते हैं और वो उनके पास नहीं है। इस वजह से बैंको की सेवाएं इन्हें नहीं मिल पाती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal