योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलाख के आरोप के बाद समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने योगी सरकार को बड़ा चैलेंज दे दिया है. साथ ही न्होंने योगी सरकार पर मनगढंत कहानी बनाने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा है कि योगी सरकार अपनी नाकामी को छुपाने की चलते ही अखिलेश सरकार में हुए कामों में धांधली का आरोप लगा रही है.
बता दें कि योगी सरकार के मंत्री का यह कहना है कि रामपुर के जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में बड़े स्तर पर धांधली हुई है. इसके बाद पंखुड़ी ने भी योगी सरकार को चैलेंज देते हुए यह कहा है कि केन्द्र में बीजेपी क भी सरकार हैं कहीं भी कोई गलती निकाल कर दिखाएं, सपा हर जांच को तैयार बैठी है.
पीएम मोदी ने शी जिनपिंग से मुलाकात में डोकलाम का उठाया मुद्दा
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री का यह कहना है कि जौहर यूनिवर्सिटी के हर भवनों का निर्माण अलग अलग विभाग द्वारा किया जाता था. जो बाद में 100 रुपए महीने की लीज पर जौहर ट्रस्ट में चली जाती थी. उनके मुताबिक भवनों का निर्माण सरकार के पैसों से किया जाता था. उन्होंने यह भी कहा है कि यूनिवर्सिटी का गेस्ट हॉउस पीडब्ल्यूडी की तरफ से बनाया गया था.