आगरा में कुछ समाजवादी पार्टी ये जुड़े दबंगों ने एक स्कूल पर अवैध कब्जे को लेकर जमकर फायरिंग की. दबंगों की गुंडई का ये अंदाज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फायरिंग और स्कूल पर अवैध कब्जे का आरोप एक दबंग महिला समेत दिल्ली सपा कार्यालय प्रभारी समर्थ यादव और दुर्गेश यादव पर लगा है. घटना जगदीशपुरा इलाके के कलवारी मोहल्ले की है.
बता दें, इन दहशतगर्दों ने पास ही के स्कूल की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलवा दिया. मौके पर मौजूद कोई व्यक्ति अगर इन्हें रोकने की कोशिश करता तो ये दबंग महिला उसे मौके से भगा देती. करीब एक घंटे तक ये सब चलता रहा.
इस दौरान दबंगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ भी की. जब पुलिस ने इन दबंगों को रोकने की कोशिश की तो महिला पुलिस को मारने पर उतर आईं. वहीं ये दबंग स्कूल पर कब्जे की नियत बुलडोजर चलवा रहे थे. तोड़फोड़ और बुलडोजर चलवाकर आरोपी मौके से फरार हो गए.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal